भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए मिडल, सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी स्तर के सिर्फ स्थाई मान्यता प्राप्त अराजकीय विद्यालयों के निरंतरता शुल्क आवेदन पत्र की तिथि को बढ़ा दिया गया है. पहले ये शुल्क आवेदन पत्र की आखिरी तारीख 14 अक्तूबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 21 अक्तूबर तक कर दिया गया है.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि मिडल, सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी स्तर के सिर्फ स्थाई मान्यता प्राप्त अराजकीय विद्यालयों के निरंतरता शुल्क या संबद्धता आवेदन पत्र की तिथि 14 अक्तूबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 21 अक्तूबर कर दिया गया है और पांच हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 22 अक्तूबर से 6 नवंबर तक निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़िए: फेस्टिव सीजन में CM फ्लाइंग हुई एक्टिव, हिसार में अवैध इमली फैक्ट्री पर छापेमारी
उन्होंने आगे बताया कि संबद्धता आवेदन पत्र और शुल्क सिर्फ पंजीकृत डाक के जरिए से या दस्ती तौर पर बोर्ड कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं. संबद्धता शुल्क बैंक ड्राफ्ट के जरिए से या बोर्ड मुख्यालय के काउंटर पर नकद भी जमा करवाया जा सकता है.