भिवानी: भिवानी के सचिन ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित 13वें साउथ एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. सचिन ने 1 से 10 दिसंबर को आयोजित इन खेलों में भारत को गोल्ड दिलाया है. अब उनकी निगाहें ओलंपिक में गोल्ड हासिल करने की है.
सचिन ने काठमांडू में जीता गोल्ड
सचिन ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग किया था. प्रतियोगिता में बांग्लादेश के खिलाड़ी को हरा कर सचिन ने गोल्ड मेडल पर अपना अधिकार जमाया, जबकि सेमीफइनल के मुकाबले में सचिन ने पाकिस्तान के मुक्केबाज को धूल चटाई. वहीं भिवानी पहुंचने पर सचिन का जोरदार स्वागत किया गया.
अब ओलंपिक पर है सचिन की नजर
मीडिया से सचिन ने कहा कि वो अपनी इस जीत से काफी खुश है. इस जीत का श्रय उन्होंने अपने परिवार और अपने कोच को दिया. उन्होंने बताया कि उनकी ये जीत तब ही संभव हो पाई, जब उन्हें परिवार और कोच का पूरा साथ मिला.
ये भी पढ़िए: कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में जा रहे 17 कांग्रेसी घायल, रेवाड़ी में हुआ हादसा
वहीं सचिन के कोच संजय श्योराण ने कहा कि सचिन की मेहनत के कारण सचिन ने ये जीत हासिल की है. उन्होंने बताया कि सचिन अब ओलंपिक की तैयारी में है और उन्हें उम्मीद है कि वो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई करेंगे. बता दें कि भिवानी से 10 खिलाड़ियों की टीम काठमांडू गई थी. इन 10 खिलाड़ियों में से 6 खिलाड़ी मेडल लेकर आए हैं.