भिवानी: दुबई में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Asian Boxing Championship Dubai) चल रही है. इस चैंपियनशिप में भिवानी की महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा (boxer Pooja Bohra) ने 75 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में जगह बनाई है. गुरु द्रोणाचार्य कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी की महिला मुक्केबाज बॉक्सर पूजा बोहरा मुक्के के दम पर विरोधी खिलाड़ियों को धूल चटाई है.
भीम अवॉर्डी कोच संजय श्योराण ने बताया कि 30 मई को उज्बेकिस्तान के साथ पूजा बोहरा का फाइनल मुकाबला होगा. अकादमी अध्यक्ष निलम गुप्ता ने बताया कि पूजा बोहरा ने 2019 में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने उम्मीद जताई कि अबकी बार भी गोल्ड मेडल जीत कर पूजा देश का नाम रोशन करेगी.
ये भी पढ़ें- पहलवान सागर हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने सुशील के करीबी रोहित करोर को भी किया गिरफ्तार
गुरु द्रोणाचार्य कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी (Guru Dronacharya Captain Havasingh Boxing Academy Bhiwani) के महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि पूजा ने ओलंपिक क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में भी देश को गोल्ड मेडल दिलाने का काम करेगी.