भिवानी: सर्बिया में आयोजित सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस चैंपियनशिप में भारत ने सात मेडल (India Won Seven Medel) जीते हैं, जिनमें भिवानी के लाल आकाश राजपूत का ब्रॉन्ज मेडल है. 25 साल के आकाश राजपूत ने वेनेजुएला के ओलंपियन खिलाड़ी फिनोला को 5-0 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. 4 नवंबर को समाप्त हो चुके इस चैंपियनशिप के बाद मंगलवार को आकाश भिवानी पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
आकाश ने पहली बार सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. आकाश की इस उपलब्धि पर भिवानी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. आकाश ने भीम स्टेडियम में स्थापित गुरू द्रोणाचार्य अवार्डी कैप्टन हवासिंह की प्रतिमा को पुष्प समर्पित किया. इस मौके पर आकाश ने कहा कि देश के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत कर बहुत खुशी हो रही है. आकाश अब कॉमनवेल्थ और एशियन चैंपियनशिप की तैयारी करेंगे.
बता दें कि आकाश इस साल ये दूसरी बड़ी जीत हासिल की है. इससे पहले 21 सितंबर को आकाश ने कर्नाटक में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग सर्विसिज टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन आकाश जब गोल्ड लेकर घर पहुंचा तो उसकी बीमार मां का निधन हो चुका था. आकाश बिना निराश और हताश हुए मेहनत करते रहे और इस बार उन्होंने 2016 के ओलंपियन मेडलिस्ट को हराकर कास्य पदक हासिल किया.
वहीं आकाश के पिता भंवर सिंह ने कहा कि मुझे अपने बेटे की उपलब्धि गर्व है. उन्होंने कहा कि एक दिन वो ओलंपिक जीतेगा, तब उनका सपना पूरा होगा. आकाश के दोस्त अभिजीत सिंह ने कहा कि 100 देशों के बॉक्सर से भारत के 14 बॉक्सर भिड़े, जिसमें देश की झोली में अकेले आकाश ने मेडल डाला है, जो खुशी व गर्व की बात है. उन्होंने सरकार से विजेता खिलाडिय़ों को शुरूआती दौर से आर्थिक सहयोग देने की मांग की.
इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल: आकाश के आलावां बाकी सभी मेडल कुश्ती में आए हैं. शिवानी पवार ने 50 किलोग्राम वर्ग कुश्ती में सिल्वर मेडल जीता, अंजू ने 55 किलोग्राम, दिव्या ने 62 किलोग्राम, निशा दहिया ने 72 किलोग्राम, राधिका दहिया ने 62 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.
हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App