भिवानी: शिक्षा बोर्ड और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन में परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाने को लेकर विवाद बढ़ गया है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वार बनाए गये टैंट को उखाड़ दिया है.
धरने पर बैठा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन
आपको बता दें कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिक्षा बोर्ड के खिलाफ टैंट लगाकर विरोध-प्रदर्शन कर रही थी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्राइवेट स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाने के बाद प्राइवेट स्कूल वेलफेसर एसोसिएशन और शिक्षा बोर्ड आमने-सामने आ गए हैं.
ये है कारण
शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी न देने वाले प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों पर कुछ ऐसी कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपये जुर्माना स्कूलों पर लगाया और इन स्कूल के बच्चों के बोर्ड परीक्षा केंद्र भी दूर बना दिए.
इसी के विरोध में जब प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बोर्ड कार्यालय के बाहर टैंट लगाकर धरना प्रदर्शन करने का प्रयास किया, तो पुलिस की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद शिक्षा बोर्ड कार्यालय के बाहर काफी हंगामा हो गया.
शिक्षा बोर्ड के दबाव में पुलिस
प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रामअवतार शर्मा ने बताया कि वे शांतिपूर्वक धरना और घेराव को लेकर टैंट लगाना चाह रहे थे, लेकिन शिक्षा बोर्ड प्रशासन के दबाव में पुलिस उन्हे शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने नहीं दे रही है.
ये भी जानें- यमुनानगर से निकली नशे के खिलाफ साइकिल रैली, हरियाणवी सिंगर MD हुए शामिल
उन्होंने आरोप लगाया कि प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के परीक्षा केंद्र तीस से चालीस किलोमीटर दूर बनाए गए है, जिसका एसोसिएशन विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री मोदी तनाव मुक्त परीक्षा की बात करते हैं, दूसरी तरफ दूर-दराज परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षार्थियों को तनाव दिया जा रहा है.