भिवानी: गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर भिवानी के नये बस स्टैंड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में लोगों में इस शिविर में रक्तदान किया. शिविर में करीब 150 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ. रक्तदान कार्यक्रम के बाद राधा स्वामी सत्संग गुरु कंवर महाराज ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें गुरु नानक देव के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र के विकास के कार्यो में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए.
प्रकाश पर्व पर रक्तदान शिविर का आयोजन
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी ने सभी वर्गों को मानवता का पाठ पढ़ाया. आज के समय में गुरु नानक देव जी की शिक्षा को वास्तविक जीवन में अपनाए जाने की आवश्यकता है. रक्तदान शिविर का आयोजन लोगों के भले के लिए किया गया है.
इस रक्तदान शिविर में 150 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जिसमें से करीब 100 यूनिट ब्लड पीजीआई रोहतक और 50 यूनिट ब्लड भिवानी ब्लड बैंक को भेजा जाएगा. इसके साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालुओं को नशे से दूर रहने के बारे में बताया गया.
ये भी पढे़ं:-हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, पराली प्रबंधन के लिए किसानों को दिए जाएंगे 1000 रुपए
नशे से दूर रहें युवा
सत्संग गुरु कंवर महाराज ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में युवा अपना का अहम योगदान है. इसीलिए युवाओं को शराब और अन्य नशों से दूर रहने की आवश्यकता है. युवाओं को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. जब युवा में शारीरिक और मानसिक रुप से दुरुस्त रहेंगे, तब वे देश के अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगे.