भिवानी: नए कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया. इस ट्रैक्टर रैली में सैकड़ों की संख्या में किसान और बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे. ट्रैक्टर रैली में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा के विधायक विशंबर वाल्मिकी सहित आधा दर्जन पूर्व विधायक शामिल रहे.
इस मौके पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा, राज्यसभा और देश के लोगों के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहने की बात कह चुके हैं. ऐसे में किसानों का भ्रम न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर अब दूर हो जाना चाहिए.
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भारत सरकार 23 विभिन्न फसलों पर हर वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करती है. इस वर्ष भी नए किसान कानून बनने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ाकर किसानों की फसल मंडियों के माध्यम से खरीदी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में स्थापित होगा Flipkart का सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र
उन्होंने कहा कि नए कानून बनने के बाद अब देश के किसानों को ये छूट मिल गई है कि वो अपनी फसल मंडी या उसके बाहर अपनी इच्छा से भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का किसानों को लेकर ये उद्देश्य है कि उनकी आमदनी को दोगुना किया जाए. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि मंडियां पहले की तर्ज पर चालू रहेंगी और न्यूनतम सथर्मन मूल्य न केवल चालू रहेगा, बल्कि समय-समय पर बढ़ता भी रहेगा. सांसद ने कहा कि आज देश के किसान नए कानूनों को समझने लगे हैं.