भिवानी: बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने कृष्णा कॉलोनी स्थित रेलवे फाटक पर बन रहे आरओबी के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह के सामने स्थानीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने ओवरब्रिज निर्माण के कारण आ रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया. ओवर ब्रिज के कारण यहां दुर्गा कॉलोनी, दिनोद गेट रोड, कृष्णा कॉलोनी सहित अनेक स्थान पर आने-जाने की समस्या, सीवरेज की समस्या व सीवरेज के पानी वाटर सप्लाई के पानी में आने की बात स्थानीय लोगों ने सांसद के सामने रखी.
जिसे देखते हुए सांसद ने स्थानीय लोगों और संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निदान करवाया जाएगा. भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने आरओबी निर्माण क्षेत्र का अवलोकन किया है. उन्होंने कहा कि यहां पर पब्लिक हेल्थ डिपार्मेंट हरियाणा की काफी कमियां देखने को मिली हैं. जिनकी लापरवाही के चलते यहां स्थानीय लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि कई बार पब्लिक हेल्थ डिपार्मेंट हरियाणा के साथ बैठक में फैसला हो चुका है कि यहां से पानी को उठाकर इस आरओबी को जल्द पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े, लेकिन यहां पर पब्लिक हेल्थ डिपार्मेंट के कारण लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. जल्द ही इस दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
सांसद ने कहा कि इस समस्या को लेकर वो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, एसीएस पब्लिक हेल्थ, ईआईसी और एसई से भी बात करेंगे. सांसद धर्मबीर सिंह ने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनको समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.