ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले भिवानी की जनता पर BJP का विकास कार्ड!

विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में लाजमी है कि राजनीतिक दलों के नेता जनता के बीच उतरकर विकास के बड़े-बड़े दावे जरूर करेंगे. भिवानी से बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने भी इसी कड़ी में शहर वासियों को विकास के सपने दिखाए हैं.

भिवानी की जनता पर BJP का विकास कार्ड!
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 9:27 PM IST

भिवानीः बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार का खजाना लबालब भरा है. जनता सार्वजनिक कार्य लेकर आए, उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा. विधायक रविवार को जिले के नंदगांव में सदस्यता अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे.

भिवानी की जनता पर BJP का विकास कार्ड!

हालांकि इस दौरान विधायक ने रूपगढ, ढाणी जंगा, नवा की ढाणी, ढाणी राजपूतान, ढाणा नरसान, पूर्णपुरा आदि गांव में सरकार के घोषित करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया. इनके अलावा करोडों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया.

भिवानीः बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार का खजाना लबालब भरा है. जनता सार्वजनिक कार्य लेकर आए, उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा. विधायक रविवार को जिले के नंदगांव में सदस्यता अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे.

भिवानी की जनता पर BJP का विकास कार्ड!

हालांकि इस दौरान विधायक ने रूपगढ, ढाणी जंगा, नवा की ढाणी, ढाणी राजपूतान, ढाणा नरसान, पूर्णपुरा आदि गांव में सरकार के घोषित करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया. इनके अलावा करोडों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 21 जुलाई।
विकास कार्यो के लिए खजाने के मुंह खुले : सर्राफ
सर्राफ ने मेरा पन्ना सबसे चौकन्ना, फिर मनोहर सरकार का दिया नारा
आधा दर्जन गांवों में करोडो की योजनाओं का किया उदघाटन
भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि विकास कार्यो के लिए सरकार का खजाना लबालब है। जनता सार्वजनिक कार्य लेकर आए। उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सीएम मनोहर लाल ने जनता के लिए खजाने के मुंह खोल दिए है। प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा। विधायक रविवार को जिला के गांव नंदगांव में सदस्यता अभियान के तहत एकत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
Body:इस अवसर पर विधायक ने गांव रूपगढ, ढाणी जंगा, नवा की ढाणी, ढाणी राजपूतान, ढाणा नरसान, पूर्णपुरा आदि में सरकार द्वारा घोषित करोड़ो रुपए की योजनाओं का उदघाटन किया। इनके अलावा करोडों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जनता सार्वजनिक विकास कार्य लेकर आए। उनको प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। विकास कार्यो में कतई ढिलाई नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका तत्काल अधिकारियों से निराकरण करने के निर्देश दिए।
Conclusion:लोगो को संबोधित करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने सीएम मनोहर लाल के अभियान ‘मेरा पन्ना सबसे चौकन्ना’ अबकी बार फिर मनोहर सरकार का नारा दिया। उन्होंने पार्टी वर्करों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोडऩे का आहवान किया। उन्होंने कहा कि वर्करों की बदौलत ही पार्टी विश्व की सबसे बडी पार्टी के रुप में उभरी है। जिस पार्टी के सिपाही जितने अनुशासनप्रिय व संगठित होंगे। वह पार्टी उतनी ही मजबूत होगी।
बाइट : घनश्याम सराफ विधायक।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.