भिवानीः बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार का खजाना लबालब भरा है. जनता सार्वजनिक कार्य लेकर आए, उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा. विधायक रविवार को जिले के नंदगांव में सदस्यता अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे.
हालांकि इस दौरान विधायक ने रूपगढ, ढाणी जंगा, नवा की ढाणी, ढाणी राजपूतान, ढाणा नरसान, पूर्णपुरा आदि गांव में सरकार के घोषित करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया. इनके अलावा करोडों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया.