ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से की मुलाकात, निजी स्कूलों को सरकार जल्द देने वाली है कई सौगात - हरियाणा प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन

बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान प्राइवेट स्कूलों के बिजली बिल, प्रोपर्टी टैक्स व स्कूल बसों के पैसेंजर टैक्स को माफ करने को लेकर मुख्यमंत्री ने सहमति बना ली है.

haryana Private School Welfare Association
haryana Private School Welfare Association
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 9:04 PM IST

भिवानी: हरियाणा में कोरोना काल के दौरान बंद पड़े स्कूलों को एक बार फिर से पूर्ण संख्या के साथ खोलने का आदेश दे दिया है. स्कूलों में अब कोरोना काल के बाद स्थितियां सामान्य हो गई हैं. कोरोना काल के दौरान प्राइवेट स्कूलों के बिजली बिल, प्रोपर्टी टैक्स व स्कूल बसों के पैसेंजर टैक्स को माफ करने को लेकर मुख्यमंत्री ने सहमति बना ली है. हरियाणा प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की मांग पर 31 मार्च से पहले इसका नोटिफिकेशन आ जाएगा. यह बात भिवानी के बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद कही.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने ना केवल बिजली बिल, प्रोपर्टी टैक्स व पैसेंजर टैक्स को माफ करने की बात कही है, बल्कि नौवी से बाहरवी तक प्राइवेट स्कूल में पढने वाले बच्चों के लिए हरियाणा शिक्षा नियमावली 134ए के तहत फीस भी निर्धारित करने का निर्णय लिया है. यह फीस आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाने की ऐवज में सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों को दी जाती है. इस फीस में 200 रुपये बढ़ोतरी करने की बात पर भी सहमति बनी है.

इस मौके पर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भिवानी में एक दिन के प्रवास के बाद प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं को समझते हुए सहमति जताई है. इस संबंध में अधिकारियों से मिलकर इसे 31 मार्च तक अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि एक अप्रैल से नए सेशन के दौरान बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई बाधा ना आए, क्योंकि कोरोना काल के दौरान पिछले दो वर्षों से पहले ही पढ़ाई बाधित रही है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में मुख्यमंत्री ने छात्रों से पूछे रोचक सवाल, बच्चों ने भी दिए सटीक जवाब

ऐसे में प्राइवेट स्कूल की समस्याओं को सेशन शुरू होने से पहले 31 मार्च तक निपटाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि पढ़ेगा हरियाणा तो बढ़ेगा हरियाणा के स्लोग्न को आगे बढ़ाते हुए नए सत्र में स्कूलों में पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री ने प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए हैं. वहीं एसोसिएशन के भिवानी जिला प्रधान अमित डागर ने बताया कि सरकार ने पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है तथा अब स्कूल परीक्षाओं की तैयारियों में लगे हैं. बच्चों की जो ऑनलाइन व ऑफलाइन कक्षाएं लगी थी, उसी आधार पर बच्चों का मूल्यांकन करके परिणाम निकाले जाएंगे तथा पढ़ेगा हरियाणा-बढ़ेगा हरियाणा की अवधारणा को आगे बढ़ाने का कार्य प्रदेश के सभी स्कूलों में किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: हरियाणा में कोरोना काल के दौरान बंद पड़े स्कूलों को एक बार फिर से पूर्ण संख्या के साथ खोलने का आदेश दे दिया है. स्कूलों में अब कोरोना काल के बाद स्थितियां सामान्य हो गई हैं. कोरोना काल के दौरान प्राइवेट स्कूलों के बिजली बिल, प्रोपर्टी टैक्स व स्कूल बसों के पैसेंजर टैक्स को माफ करने को लेकर मुख्यमंत्री ने सहमति बना ली है. हरियाणा प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की मांग पर 31 मार्च से पहले इसका नोटिफिकेशन आ जाएगा. यह बात भिवानी के बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद कही.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने ना केवल बिजली बिल, प्रोपर्टी टैक्स व पैसेंजर टैक्स को माफ करने की बात कही है, बल्कि नौवी से बाहरवी तक प्राइवेट स्कूल में पढने वाले बच्चों के लिए हरियाणा शिक्षा नियमावली 134ए के तहत फीस भी निर्धारित करने का निर्णय लिया है. यह फीस आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाने की ऐवज में सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों को दी जाती है. इस फीस में 200 रुपये बढ़ोतरी करने की बात पर भी सहमति बनी है.

इस मौके पर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भिवानी में एक दिन के प्रवास के बाद प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं को समझते हुए सहमति जताई है. इस संबंध में अधिकारियों से मिलकर इसे 31 मार्च तक अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि एक अप्रैल से नए सेशन के दौरान बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई बाधा ना आए, क्योंकि कोरोना काल के दौरान पिछले दो वर्षों से पहले ही पढ़ाई बाधित रही है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में मुख्यमंत्री ने छात्रों से पूछे रोचक सवाल, बच्चों ने भी दिए सटीक जवाब

ऐसे में प्राइवेट स्कूल की समस्याओं को सेशन शुरू होने से पहले 31 मार्च तक निपटाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि पढ़ेगा हरियाणा तो बढ़ेगा हरियाणा के स्लोग्न को आगे बढ़ाते हुए नए सत्र में स्कूलों में पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री ने प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए हैं. वहीं एसोसिएशन के भिवानी जिला प्रधान अमित डागर ने बताया कि सरकार ने पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है तथा अब स्कूल परीक्षाओं की तैयारियों में लगे हैं. बच्चों की जो ऑनलाइन व ऑफलाइन कक्षाएं लगी थी, उसी आधार पर बच्चों का मूल्यांकन करके परिणाम निकाले जाएंगे तथा पढ़ेगा हरियाणा-बढ़ेगा हरियाणा की अवधारणा को आगे बढ़ाने का कार्य प्रदेश के सभी स्कूलों में किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.