ETV Bharat / state

बीरेंद्र सिंह का 'दर्द-ए-सीएम': बोले, 20 साल हो गए मैं आज तक मुख्यमंत्री नहीं बन पाया - OP CHAUTALA

जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जेजेपी पर निशाना साधा. साथ ही उनकी मुख्यमंत्री न बनने की टीस एक बार फिर बाहर आ गई.

बीरेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 8:32 AM IST

भिवानी: लोहारू के बहल में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने जेजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि चौटाला साहब के पोतों ने पार्टी का नाश कर दिया.

जेजेपी पर निशाना या सीएम न बनने का दुख ?
इस दौरान उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि उन छोरों को मुझसे मिलवा दो जो 6 महीने में ही सीएम बनने का सपना देखते हैं. मैं उन्हें बताऊंगा कि 20 साल तो मुझे हो गए सीएम का सपना देखते. जब मुझे नहीं मिली तो इन्हें क्या मिलेगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

बीरेंद्र सिंह की टीस रह-रहकर बाहर आती है!

बीरेंद्र सिंह गाहे-बगाहे मुख्यमंत्री न बन पाने पर अपनी टीस निकालते रहते हैं. उन्होंने पहले भी कई बार सीएम बनने की इच्छा जताई है. जब वो कांग्रेस में हुआ करते थे तो तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनकी कभी नहीं बनी जिसका कारण भी यही माना जाता था कि बीरेंद्र सिंह खुद को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे बड़ा दावेदार मानते थे. आज एक बार फिर उन्होंने दुष्यंत के सहारे अपना दर्द बयां किया है.

भिवानी: लोहारू के बहल में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने जेजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि चौटाला साहब के पोतों ने पार्टी का नाश कर दिया.

जेजेपी पर निशाना या सीएम न बनने का दुख ?
इस दौरान उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि उन छोरों को मुझसे मिलवा दो जो 6 महीने में ही सीएम बनने का सपना देखते हैं. मैं उन्हें बताऊंगा कि 20 साल तो मुझे हो गए सीएम का सपना देखते. जब मुझे नहीं मिली तो इन्हें क्या मिलेगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

बीरेंद्र सिंह की टीस रह-रहकर बाहर आती है!

बीरेंद्र सिंह गाहे-बगाहे मुख्यमंत्री न बन पाने पर अपनी टीस निकालते रहते हैं. उन्होंने पहले भी कई बार सीएम बनने की इच्छा जताई है. जब वो कांग्रेस में हुआ करते थे तो तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनकी कभी नहीं बनी जिसका कारण भी यही माना जाता था कि बीरेंद्र सिंह खुद को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे बड़ा दावेदार मानते थे. आज एक बार फिर उन्होंने दुष्यंत के सहारे अपना दर्द बयां किया है.

Intro:लोहारू : लोहारू के बहल में भाजपा का कार्येक्रता सम्मेलन आयोजित,पूर्व मंत्री वीरेंदर सिंह डूमरखा ने किया सम्बोधित,कहा चोटाला साहब के पोतो ने किया पार्टी का नाश, कहा छह ही महीने में ही सीएम बनने का था सपनाBody:

Script- HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 12JULY_ Choudhary Virender Singh
लोहारू : लोहारू के बहल में भाजपा का कार्येक्रता सम्मेलन आयोजित,पूर्व मंत्री वीरेंदर सिंह डूमरखा ने किया सम्बोधित,कहा चोटाला साहब के पोतो ने किया पार्टी का नाश, कहा छह ही महीने में ही सीएम बनने का था सपना
एंकर:- लोहारू के बहल में भाजपा का कार्येक्रता सम्मेलन आयोजित,पूर्व मंत्री वीरेंदर सिंह डूमरखा ने किया सम्बोधित,वीरेंदर सिंह जमकर बरसे जेजेपी पर कहा मेने पहले भी कहा था की चोटाला साहब के पोतो ने तो पार्टी का नाश कर दिया,उन्होंने दुस्यंत चोटाला के बारे में कहा की तू लम्बा हें,ठाडा हें,दाड़ी भी अच्छी हें तू तो छह ही महीने में सीएम बन जायेगा पर ऐसा हुआ नही,उन्होंने कहा की मेंने ही राजनेतिक में अपने 20 साल मेरे को हो गये सीएम के ख्वाब देखते हुए मेरे को ही नही मिली,वीरेंदर सिंह ने कहा की अगर इन चोटाला साहब के पोतो ओ मेरे से मिलवा देते तो आज ऐसा नही होता |
वी/ओ 1:- पूर्व मंत्री वीरेंदर सिंह डूमरखा ने कहा की जात-पात, धर्म व क्षेत्रवाद से उपर उठकर लोकसभा की तरह अब विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने का काम करे, उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में मिशन-७५ को पार करते हुए किसान, युवा, गरीब व हर वर्ग के हित के लिए प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक विश्व शक्ति के रूप में उभारने का काम किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों की अभी तक किसी ने सुध नहीं ली लेकिन बीजेपी सरकार ने किसानों के हित में अनेक फैसले लिए हैं।
वी/ओ 2:-कार्यक्रम के आयोजक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पंहुचाने का काम किया है। किसानों, युवाओं एवं गरीबों को उनका हक दिलाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 12JULY_ Choudhary Virender Singh-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 3 फाईले हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 12JULY_ Choudhary Virender Singh-वी1- लोहारू लोहारू के बहल में भाजपा का कार्येक्रता सम्मेलन आयोजित,पूर्व मंत्री वीरेंदर सिंह डूमरखा के शॉट,मोजूद पार्टी के कार्येकता व अन्य शॉट।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 12JULY_ Choudhary Virender Singh-बी2:-पूर्व मंत्री वीरेंदर सिंह डूमरखा का सम्बोधन
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 12JULY_ Choudhary Virender Singh-बी3:-पूर्व मंत्री वीरेंदर सिंह डूमरखा से बातचीत

                                                      लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441Conclusion:कार्यक्रम के आयोजक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पंहुचाने का काम किया है। किसानों, युवाओं एवं गरीबों को उनका हक दिलाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.