ETV Bharat / state

भिवानी- 'मिनी क्यूबा' बनेगा शूटरों का शहर - bhiwani shooters won

भिवानी के खिलाड़ी मुक्केबाजी के साथ-साथ निशानेबाजी में भी धूम मचाने लगे हैं. भिवानी को मिनी क्यूबा के साथ शूटरों का शहर भी खिलाड़ी बनाना चाहते हैं. रोहतक में पांच दिनों तक देश के पांच राज्यों हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी व पंजाब के एक हजार से ज्यादा शूटर एकत्रित हुए थे. इनमें भिवानी के 39 शूटरों ने भाग लिया और दर्जन भर गोल्ड व ब्रांज मैडल हासिल कर भिवानी का नाम रौशन किया है.

bhiwanis-shooters-won-the-gold-medal-and-bronze-medal
भिवानी- मिनी क्यूबा बनेगा शूटरों का शहर
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 3:48 PM IST

भिवानी: दुनिया भर में भिवानी के मुक्केबाज नाम कमा रहे हैं. जिसकी बदौलत भिवानी को मिनी क्यूबा का नाम दिया गया है. यहां के खिलाड़ी मुक्केबाजी के साथ-साथ निशानेबाजी में भी धूम मचाने लगे हैं. एक समय था जब भिवानी में चारों तरफ बॉक्सर ही बॉक्सर नजर आते थे. अब उसी भिवानी में मुक्केबाज़ों के साथ जगह-जगह निशानेबाज भी नजर आते हैं. अब तो इन निशानेबाज़ों की मेहनत भी रंग लाने लगी है. इसका ताज़ा उदाहरण भिवानी की लक्ष्य शूटिंग एकेडमी के शूटर हैं.

ये भी पढ़ें-खेल नीति के तहत नियुक्तियों में पक्षपात की याचिका पर हाई कोर्ट ने सुनवाई की

बता दें कि हाल ही में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक रोहतक में पांच दिनों तक देश के पांच राज्यों हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी व पंजाब के एक हजार से ज्यादा शूटर एकत्रित हुए थे. इनमें भिवानी की लक्ष्य शूटिंग एकेडमी के भी 39 शूटरों ने भाग लिया और दर्जन भर गोल्ड व ब्रांज मैडल हासिल कर भिवानी का नाम रोशन किया.

गोल्ड मैडल पाने वाले शूटर हर्षित ने बताया कि अब उनका लक्ष्य खेलो इंडिया और फिर ओलंपिक है. शूटर हर्षित ने बताया कि वो भिवानी को मुक्केबाजों की तरह मिनी क्यूबा से शूटरों का शहर बनता देखना चाहते हैं. वहीं लक्ष्य एकेडमी संचालक व कोच प्रदीप बेनिवाल ने बताया कि रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में उनके 10 गोल्ड व दो ब्रांज मैडल आए हैं. उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य आने वाले दो साल में भिवानी को मिनी क्यूबा के साथ शूटरों का शहर बनाना है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हमारे शूटर भिवानी का नाम रोशन करेंगे

भिवानी: दुनिया भर में भिवानी के मुक्केबाज नाम कमा रहे हैं. जिसकी बदौलत भिवानी को मिनी क्यूबा का नाम दिया गया है. यहां के खिलाड़ी मुक्केबाजी के साथ-साथ निशानेबाजी में भी धूम मचाने लगे हैं. एक समय था जब भिवानी में चारों तरफ बॉक्सर ही बॉक्सर नजर आते थे. अब उसी भिवानी में मुक्केबाज़ों के साथ जगह-जगह निशानेबाज भी नजर आते हैं. अब तो इन निशानेबाज़ों की मेहनत भी रंग लाने लगी है. इसका ताज़ा उदाहरण भिवानी की लक्ष्य शूटिंग एकेडमी के शूटर हैं.

ये भी पढ़ें-खेल नीति के तहत नियुक्तियों में पक्षपात की याचिका पर हाई कोर्ट ने सुनवाई की

बता दें कि हाल ही में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक रोहतक में पांच दिनों तक देश के पांच राज्यों हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी व पंजाब के एक हजार से ज्यादा शूटर एकत्रित हुए थे. इनमें भिवानी की लक्ष्य शूटिंग एकेडमी के भी 39 शूटरों ने भाग लिया और दर्जन भर गोल्ड व ब्रांज मैडल हासिल कर भिवानी का नाम रोशन किया.

गोल्ड मैडल पाने वाले शूटर हर्षित ने बताया कि अब उनका लक्ष्य खेलो इंडिया और फिर ओलंपिक है. शूटर हर्षित ने बताया कि वो भिवानी को मुक्केबाजों की तरह मिनी क्यूबा से शूटरों का शहर बनता देखना चाहते हैं. वहीं लक्ष्य एकेडमी संचालक व कोच प्रदीप बेनिवाल ने बताया कि रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में उनके 10 गोल्ड व दो ब्रांज मैडल आए हैं. उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य आने वाले दो साल में भिवानी को मिनी क्यूबा के साथ शूटरों का शहर बनाना है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हमारे शूटर भिवानी का नाम रोशन करेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.