भिवानी: जिले के ढाब ढाणी गांव के रहने वाले एक युवा लोकेश ने जलवायु परिवर्तन ओर बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर लोगो में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा निकालने की पहल की है. ये साइकिल यात्रा हरियाणा के हर जिले में जाकर विद्यार्थियों, किसानों, पंचायतों से मिलकर जलवायु परिवर्तन पर विमर्श की शुरुवात करेगी.
साइकिल यात्रा पर निकले लोकेश ने कहा की मैं इस साइकिल यात्रा के माध्यम से आपका ध्यान धरती पर मंडराते एक बड़े खतरे जलवायु परिवर्तन की ओर दिलाना चाहता हूं. आने वाले समय में हमें जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणामों जैसे बढ़ता तापमान, मौसम की चरम स्थितियां, जल संकट, चढ़ता समुद्री जलस्तर, महासागरीय अम्लीकरण, पारिस्थितिकी तंत्र में रुकावटों का सामना करना पड़ेगा.
लोकेश ने बताया की जलवायु परिवर्तन वैसे तो पूरी दुनिया के लिए ही खतरा है, लेकिन इसके कारणों में से एक वातावरण में मौजूद जहरीली गैसें और तैरते खतरनाक रेडिएशन हैं. जो सबसे ज्यादा नवजात बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करेंगे.
ये भी पढ़ें- NRC और CAB को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, 18 दिसंबर को बड़ा प्रदर्शन
गौरतलब होगा की वैसे तो इन समस्याओं का मूल कारण मानव सभ्यता ही है, लेकिन गौर करने पर पाएंगे कि हमारी सरकारों का पर्यावरण के प्रति बहुत उदासीन रवैया रहा है, जिसके खतरनाक परिणाम हमें भुगतने होंगे.
दशकों के अंतराल पर सभी देशों के संगठनों के पर्यावरण पर समझौते रहें है, जिनमें तय होता है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को कैसा पर्यावरण देंगे, लेकिन अब पर्यावरण के हालातों को देखकर लगता है कि उन सरकारों या संस्थाओं ने इस विषय पर गंभीरता से काम नहीं किया है.