भिवानी: जिले में दहेज के लिए प्रताड़ित करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि एक महिला सिपाही ने पति और ननदोई पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने अपने ननदोई पर भी छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका पति और वह एक ही बैच के सिपाही हैं.
शादी का झांसा देकर बनाए थे शारीरिक संबंध
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान ही शादी का झांसा देकर आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए. आरोपी ने बाद में शादी से इनकार कर दिया था. महिला सिपाही ने जुलाई 2020 में भिवानी महिला थाने में पूरे मामले की शिकायत की. जिसके बाद आरोपी सिपाही ने उससे शादी कर ली और मुकदमा खारिज करवा दिया गया.
ये भी पढ़ें: 'हरियाणा के किसान, मजदूर और आमजन कृषि मंत्री को कभी माफ नहीं करेंगे'
ननदोई पर छेड़छाड़ के आरोप
पीड़िता ने बताया कि शादी के एक माह बाद वह गांव में एक प्रोग्राम में गई. जहां उसकी सास,ननद और ननदोई भी आए थे. प्रोग्राम में ननदोई ने उससे छेड़छाड़ की. पीड़िता ने छेड़छाड़ की शिकायत अपने पति से की तो उसने भविष्य में ऐसा नहीं होने की बात कही थी. लेकिन छेड़छाड़ का सिलसिला बंद नहीं हुआ.पीड़िता का आरोप है कि जब उसका पति नौकरी पर जाता था. मौके का फायदा उठाकर ननदोई घर आकर छेड़छाड़ करता था.
पति ने बनाए अप्राकृतिक संबंध
पीड़िता ने बताया कि जब उसने इस बारे में अपने पति को बताया तो उसके पति ने कोई ध्यान नहीं दिया. पति ने गुस्से में उससे अप्राकृतिक संबंध बनाए और तलाक देने को कहा. सितंबर में वह नौकरी पर गई थी. पीछे से उसका पति और ननदोई घर पहुंचे और मेरा पर्स, 15 हजार रुपये और आभूषण चोरी कर लिए.
मामले की शिकायत पीड़िता ने अक्टूबर में एसएसपी भिवानी को दी. लेकिन मेरी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि पति ने उससे कहा कि वह इस शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने देगा,उसकी ऊपर तक पहुंच है.
ये भी पढ़ें: जेपी दलाल के विवादित बयान पर हरियाणा में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन
पीड़िता का आरोप है कि जब उसके पिता ने आरोपी पति से बात की तो आरोपी ने गाड़ी की मांग की. अन्य आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने बताया कि मामले की जांच महिला एएसआई कर रही है.
पीड़िता ने महिला एएसआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला एएसआई ने आरोपियों के साथ सांठगांठ कर ली है. मेरी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. मेरे ऊपर लगातार राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है. अब पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.