भिवानी: जिले में गांव देवसर मोड़ पर भारत माता मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.भारत माता मंदिर के निर्माण पर संकल्प यज्ञ आयोजित हुआ.इस मौके पर आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार मौजूद रहे.
आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत माता मंदिर का निर्माण कोई भवन या इमारत खड़ा होना नहीं है. बल्कि इससे मानवता का निर्माण होगा. इस मंदिर से छोटी काशी को नई पहचान मिलेगी. यह मंदिर समाज में व्याप्त ऊंच-नीच के भाव को समाप्त करने का काम करेगा.
इंद्रेश कुमार ने कहा कि जहां पर मंदिर होता है. वहां पर किसी भी प्रकार का भेदभाव समाप्त हो जाता है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण भी छूआछूत को समाप्त करने और नारी जाति की मुक्ति का संदेश देना वाला है. उन्होंने कहा कि मां और अपनी जन्म भूमि का कर्ज कभी चुकाया नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ें: अधर में लटका पंच रथ शैली से निर्मित प्राचीन शिव मंदिर जीर्णोद्धार, देखें रिपोर्ट
इंद्रेश कुमार ने कहा कि मंदिर सर्व समाज को जोड़ने का काम करता है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सबसे पुरानी और सबसे समृद्ध है. इसको जीवंत रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत सदियों से अन्य देशों के लिए मार्गदर्शक रहा है. उन्होंने कहा कि भारत माता मंदिर इतना भव्य होगा कि यहां से त्याग स्वरूपी नारी शक्ति, वीर सपूत, जीवन मूल्यों के प्रति प्रेरणा मिलेगी.