ETV Bharat / state

भिवानी के वार्ड नंबर 8 में सीवर लाइन जाम होने से गलियों में भरा गंदा पानी - भिवानी वार्ड आठ निवासी प्रदर्शन

भिवानी शहर के वार्ड नंबर आठ में सीवर लाइन जाम होने की वजह से गलियों में नाले का गंदा पानी भर गया है. जिसको लेकर शनिवार को स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया और सरकार से इसे ठीक कराने की मांग की.

bhiwani ward 8 residents protest to fix sewer line
भिवानी के वार्ड नंबर आठ में सीवर लाइन जाम होने से गलियों में भरा गंदा पानी, लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 4:09 PM IST

भिवानी: शहर के दादरी गेट से लेकर बावड़ी गेट तक तक की मुख्य सीवर लाइन जाम होने के चलते वार्ड नंबर आठ की गलियों में नाले का गंदा पानी भर गया है. जिसके चलते इलाके में डेंगू फैलने का खतरा बढ़ गया है. एक तरफ जिले में कोरोना के बढ़ते मामले उपर से अब डेंगू लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर रहा है. इसी डर के चलते शनिवार को कॉलोनी निवासियों ने इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द सीवर निकासी की व्यवस्था की जाए.

भिवानी के वार्ड नंबर आठ में सीवर लाइन जाम होने से गलियों में भरा गंदा पानी, लोगों ने किया प्रदर्शन

वार्ड नंबर आठ की रहने वाली निर्मला देवी और विमला देवी ने बताया कि उनके गली में लगातार सीवर का पानी भरा रहता है. जिसके चलते वार्ड में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. मच्छरों के काटने से बच्चे बीमार हो रहे है. मच्छरों के बढ़ने से इलाके में कोरोना के साथ साथ डेंगू जैसी अन्य बिमारियों का डर भी उन्हें सताने लगा है, लेकिन प्रशासन मौन है. प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं है.

उन्होंने बताया कि प्रशासन को इस बारे में बार बार अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशासन इसका कोई स्थाई हल नहीं निकाल रहा है. उन्होंने कहा कि यदि गलियों से सीवर का पानी नहीं निकाला गया, तो उन्हें मजबूर होकर स्थाई धरने पर बैठना पड़ेगा.

वहीं जब इस मामले में वार्ड 8 के पार्षद हर्षदीप से बात की गई. तो उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से यह समस्या इस क्षेत्र में बनी हुई है. बावड़ी गेट से लेकर दादरी गेट तक मुख्य सीवर लाइन को बदलवाने की आवश्यकता है क्योंकि पुरानी सीवर लाइन बार-बार भर जाती है. इसको लेकर वे खुद सीएम, स्थानीय विधायक व सांसद को भी लिख चुके हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान कोई भी जनप्रतिनिधि अभी तक नहीं कर पाया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल पर आधार नंबर लिंक करने से मिलेंगी ये सेवाएं

भिवानी: शहर के दादरी गेट से लेकर बावड़ी गेट तक तक की मुख्य सीवर लाइन जाम होने के चलते वार्ड नंबर आठ की गलियों में नाले का गंदा पानी भर गया है. जिसके चलते इलाके में डेंगू फैलने का खतरा बढ़ गया है. एक तरफ जिले में कोरोना के बढ़ते मामले उपर से अब डेंगू लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर रहा है. इसी डर के चलते शनिवार को कॉलोनी निवासियों ने इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द सीवर निकासी की व्यवस्था की जाए.

भिवानी के वार्ड नंबर आठ में सीवर लाइन जाम होने से गलियों में भरा गंदा पानी, लोगों ने किया प्रदर्शन

वार्ड नंबर आठ की रहने वाली निर्मला देवी और विमला देवी ने बताया कि उनके गली में लगातार सीवर का पानी भरा रहता है. जिसके चलते वार्ड में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. मच्छरों के काटने से बच्चे बीमार हो रहे है. मच्छरों के बढ़ने से इलाके में कोरोना के साथ साथ डेंगू जैसी अन्य बिमारियों का डर भी उन्हें सताने लगा है, लेकिन प्रशासन मौन है. प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं है.

उन्होंने बताया कि प्रशासन को इस बारे में बार बार अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशासन इसका कोई स्थाई हल नहीं निकाल रहा है. उन्होंने कहा कि यदि गलियों से सीवर का पानी नहीं निकाला गया, तो उन्हें मजबूर होकर स्थाई धरने पर बैठना पड़ेगा.

वहीं जब इस मामले में वार्ड 8 के पार्षद हर्षदीप से बात की गई. तो उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से यह समस्या इस क्षेत्र में बनी हुई है. बावड़ी गेट से लेकर दादरी गेट तक मुख्य सीवर लाइन को बदलवाने की आवश्यकता है क्योंकि पुरानी सीवर लाइन बार-बार भर जाती है. इसको लेकर वे खुद सीएम, स्थानीय विधायक व सांसद को भी लिख चुके हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान कोई भी जनप्रतिनिधि अभी तक नहीं कर पाया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल पर आधार नंबर लिंक करने से मिलेंगी ये सेवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.