भिवानी: कोरोना महामारी के प्रसार को देखते हुए हरियाणा सरकार और प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. इसके साथ ही इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए लोगों से भी मदद मांगी जा रही है. इसी के तहत भिवानी व्यापार मंडल ने स्वेच्छा से शाम 7 बजे के बाद बाजार बंद करने का फैसला (Bhiwani trade board decision) लिया है.
भिवानी जिला प्रशासन कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगातार लोगों से मदद मांग रहा है. जिसमें भिवानी व्यापार मंडल और जिला प्रशासन के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बाजार को बंद करने को लेकर वार्ता हुई. साथ कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए भिवानी व्यापार मंडल से मदद मांगी गई थी. बैठक के तीन दिन बाद मीटिंग का फैसला आ चुका है.
मीटिंग में भिवानी व्यापार मंडल ने निर्णय लिया कि शहर के सभी व्यापारीगण अपनी स्वेच्छा से शाम 7 बजे सारी दुकानें और बाजार बंद करेंगे. साथ ही कोरोना से संबंधित सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करेंगे. जिसके अंतर्गत मास्क की अनिवार्यता वैक्सीन के दोनों डोज की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: शुक्रवार को 3 हजार से ज्यादा नए केस मिले, ओमीक्रोन के 9 मामले आए सामने
भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान भानु प्रकाश ने बताया कि भिवानी में कोरोना के प्रसार (corona spread in Bhiwani) को रोकने के लिए सभी व्यापारी अपनी स्वेच्छा से बाजार को सात बजे बंद कर लेंगे और कोरोना के सभी नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने बताया कि जरूरी चीजों की सामानों की दुकानों को छोड़कर सभी बाजार शनिवार से सात बजे बंद करने का भिवानी व्यापार मंडल ने फैसला लिया है, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके.
बता दें कि भिवानी में शुक्रवार को 17 नए कोविड के मामले सामने (corona cases in Bhiwani) आए है. पूरे जिले में एक्टिव केस की संख्या 44 है. वहीं पूरे जिले में वैक्सीनेशन अभियान ने भी गति पकड़ी हुई है. जिसके तहत शुक्रवार को जिले में 11 हजार 969 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 2 हजार 487 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है.
ये भी पढ़ें- पंजाब के मुख्यमंत्री की सफाई पर बोले अनिल विज, ये पीएम का रास्ता रोकने के षड्यंत्र में संलिप्त होने की स्वीकारोक्ति
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP