ETV Bharat / state

अलखपुरा की बेटियों ने लहराया परचम, भिवानी टीम ने पंचकूला टीम को 3-0 से दी मात - प्रतियोगिता

गांव अलखपुरा की बेटियों ने एक बार फिर से प्रदेश स्तरीय सीनियर वूमैन फुटबॉल चैम्पियनशिप में अपना कब्जा जमाया. यह प्रतियोगिता 6 से 8 फरवरी तक फरीदाबाद में आयोजित की गई.

प्रदेश स्तरीय सीनियर वूमैन फुटबॉल चैम्पियनशिप में विजेता टीम.
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 7:49 PM IST

भिवानी: गांव अलखपुरा की बेटियों ने एक बार फिर से प्रदेश स्तरीय सीनियर वूमैन फुटबॉल चैम्पियनशिप में बाजी मारते हुए अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. यह प्रतियोगिता 6 से 8 फरवरी तक फरीदाबाद में आयोजित की गई.

हालांकि गांव अलखपुरा की बेटियां जिला भिवानी की टीम में भी शामिल हुई. लेकिन सबसे खास बात यह रही कि भिवानी जिला की टीम में सभी बेटियां गांव अलखपुरा से ही हैं.

कोच सोनिका बिजराणिया ने बताया कि प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में प्रदेश के 21 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला भिवानी और पंचकुला की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भिवानी की टीम ने 3-0 के अंतर से पंचकूला की टीम को मात देकर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया.

football championship match
प्रदेश स्तरीय सीनियर वूमैन फुटबॉल चैम्पियनशिप में विजेता टीम.
undefined

वहीं इस प्रतियोगिता में पंचकूला की टीम उपविजेता रही. पंचकूला की टीम में भी गांव अलखपुरा की 12 बेटियां शामिल रही. क्योंकि अलखपुरा की कुछ बेटियों को भिवानी जिले की टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया, तो उन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर पंचकूला की टीम में कब्जा जमाया. वहीं भिवानी जिले की टीम में सभी 20 खिलाड़ी गांव अलखपुरा से ही रहे.

भिवानी: गांव अलखपुरा की बेटियों ने एक बार फिर से प्रदेश स्तरीय सीनियर वूमैन फुटबॉल चैम्पियनशिप में बाजी मारते हुए अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. यह प्रतियोगिता 6 से 8 फरवरी तक फरीदाबाद में आयोजित की गई.

हालांकि गांव अलखपुरा की बेटियां जिला भिवानी की टीम में भी शामिल हुई. लेकिन सबसे खास बात यह रही कि भिवानी जिला की टीम में सभी बेटियां गांव अलखपुरा से ही हैं.

कोच सोनिका बिजराणिया ने बताया कि प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में प्रदेश के 21 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला भिवानी और पंचकुला की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भिवानी की टीम ने 3-0 के अंतर से पंचकूला की टीम को मात देकर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया.

football championship match
प्रदेश स्तरीय सीनियर वूमैन फुटबॉल चैम्पियनशिप में विजेता टीम.
undefined

वहीं इस प्रतियोगिता में पंचकूला की टीम उपविजेता रही. पंचकूला की टीम में भी गांव अलखपुरा की 12 बेटियां शामिल रही. क्योंकि अलखपुरा की कुछ बेटियों को भिवानी जिले की टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया, तो उन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर पंचकूला की टीम में कब्जा जमाया. वहीं भिवानी जिले की टीम में सभी 20 खिलाड़ी गांव अलखपुरा से ही रहे.

3-0 के अंतर से पंचकूला को मात दे सीनियर वूमैन फुटबॉल की चैंपियन बनी अलखपुरा की बेटियां
भिवानी, 9 फरवरी : गांव अलखपुरा की बेटियों ने एक बार फिर से प्रदेश स्तरीय सीनियर वूमैन फुटबॉल चैम्पियनशिप में बाजी मारते हुए अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है। यह प्रतियोगिता 6 से 8 फरवरी तक फरीदाबाद में आयोजित की गई थी। हालांकि गांव अलखपुरा की बेटियां जिला भिवानी की टीम में शामिल हुई। लेकिन सबसे खास बात यह रही कि भिवानी जिला की टीम में सभी बेटियां गांव अलखपुरा से ही है। 
    कोच सोनिका बिजराणिया ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में प्रदेश के 21 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया था। फाईनल मुकाबला भिवानी व पंचकुला की टीम के बीच खेला गया। फाईनल मुकाबले में भिवानी की टीम ने 3-0 के अंतर से पंचकुला को मात देकर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया है। वही इस प्रतियोगिता की उपविजेता पंचकुला की टीम रही। पंचकुला की टीम में भी गांव अलखपुरा की 12 बेटियां शामिल रही। क्योंकि अलखपुरा की कुछ बेटियों को भिवानी जिले की टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया तो उन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर पंचकुला की टीम में भी स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई। 
   सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप की विजेता टीम की सदस्या शनिवार को गांव अलखपुरा में पहुंची तो ग्रामीणों ने उनका बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। प्रदेश विजेता टीम की सदस्यों को सरपंच संजय चौहान, डीएसओ जेजी बैनर्जी, प्रधानाचार्य सुरेश यादव, प्रवक्ता सुभाष शर्मा, शारीरिक शिक्षक गोवर्धन शर्मा, पवन फौगाट, रणबीर सिंह, कोच दीपक हुड्डा, सुरेश जाखड़, गजानंद शास्त्री, संदीप आदि ने भी बधाई दी है। 
    भिवानी जिले की टीम में सभी 20 खिलाड़ी गांव अलखपुरा से ही रही। इनमें नीलम, रविना यादव, शारदा जाखड़, तनुजा जााखड़, प्रमिला, सुषमा, करूणा बडसरा, रीतू बगडिय़ा, निशा बगडिय़ा, पूजा बगडिय़ा, ज्योति यादव, समीक्षा जाखड़, कामना सिहाग, रविना सिहाग, संतोष, सोनी मिठारवाल, वर्षा मिठारवाल, मनीषा, प्रियंका व दीपांशी शामिल रही।
फोटो, 3 : विजेता टीम को सम्मानित करते मुख्यअतिथि।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.