भिवानी: दो अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मनाए गए स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भिवानी सर्कल के सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा कर दिया गया है. ये जानकारी देते हुऐ अधीक्षक अभियंता जसवंत सिह नरंवाल ने बताया कि सीवरेज सिस्टम का कुल टारगेट 22 हजार 550 मीटर पाइप लाइन की सफाई आधुनिक मशीनों से करवा कर 100 प्रतिशत कार्य पूरा किया गया है. उनहोंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत से ये सभी काम पूरे किए गए है.
नगर षार्षदों और सरपचों का विशेष सहयोग
अधीक्षक अभियंता जसवंत सिह नरंवाल ने बताया कि नगर षार्षदों और सरपचों का भी इसमें विशेष सहयोग रहा है. उन्होंने बताया कि भिवानी सर्कल के अन्र्तगत आने वाले शहरी क्षेत्र में 31 और ग्रामीण क्षेत्र में 89 टैकों की सफाई का टारगेट मिला था, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 98 टैकों की सफाई करवाई दी गई है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 340 बूस्टर स्टेशन, ट्यूबवेल वाटर, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और पंपिग स्टेशन की सफाई का टारगेट मिला था. इस टारगेट को भी 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है.
युद्ध स्तर पर चलाया गया सफाई अभियान
जसवंत सिंह ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग ना करें, क्योंकि इससे सीवरेज लाईन और मैनहाल में रूकावट आ जाती है. उन्होंने लोगों से सीवरेज में गोबर नहीं डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भिवानी जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहली बार इस तरह का सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया गया है. अभियान में विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य आधुनिक मशीनों और उपकरणों की सहायता भी ली गई है वहीं उन्होंने बताया कि सीवरेज सिस्टम की सफाई को हाई रिस्क मानते हुए कर्मचारियों के हित में पहली बार इतने बड़े स्तर पर मशीनों का प्रयोग किया गया, ताकि बेहतरीन ढंग से काम हो सके.
ये भी पढ़िए: आज से शुरू हुए नवरात्र, 'छोटी काशी' के मंदिरों में हुई शैलपुत्री की पूजा