भिवानी: सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चलाए जा रहे इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग ट्रेडों में सत्र 2020-21 के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. दाखिलों का पंजीकरण विभाग की वेबसाइट itiharyana.gon.in पर 22 सितंबर 2020 तक किया जा सकता है.
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण में दाखिला शुरू
इसकी जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिवानी के प्रधानाचार्य अनिल कुमार यादव ने बताया कि सत्र 2020-21 के दाखिले से संबंधित दिशा-निर्देशों बारे में विवरण पत्रिका, जिलेवार संस्थानों की सूची, ट्रेडवार और संस्थानवार उपलब्ध सीटों से संबंधित सूचना वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ये है दाखिले की अंतिम तारीख
ऑनलाइन दाखिला फार्म सात सितंबर से शुरू हो चुके हैं और 22 सितंबर आखिरी तिथि है. उन्होंने बताया कि विभिन्न दाखिला चरणों के लिए मेरिट और सीट अलॉटमेंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम के बारे में सूचना विभाग की वेबसाइट पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी. आवेदनकर्ता से अनुरोध है कि वे दाखिला वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहे.
ये डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी
उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए प्रार्थियों से शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण और स्थाई निवासी मूल प्रमाण-पत्रों की स्कैन की हुई प्रतियां और फीस दाखिला फार्म में ही ऑनलाइन होगी. उन्होंने बताया कि भिवानी आईटीआई में विभिन्न कोर्स हैं.
ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कृषि अध्यादेश पर विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की
कॉलेज ने जारी की हेल्पलाइन नंबर
प्रधानाचार्य ने बताया कि दाखिला फार्म भरने के इच्छुक प्रार्थियों को स्वयं की ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और आधार नंबर भरना अति आवश्यक है. उन्होंने बताया कि दाखिले हेतु प्रार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 7888490270-74 जारी किया गया है. इस पर सुबह 9 से शाम 5.30 बजे तक जानकारी ले सकते हैं.