ETV Bharat / state

भिवानी: राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पहुंचने वाली जिले की पहली छात्रा बनी सोनिया

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 4:02 PM IST

भिवानी जिले की सोनिया ने जींद में आयोजित हुई हरियाणा तीरंदाजी ट्रायल को जीतकर जिले के साथ महाविद्यालय का नाम भी रोशन किया है. सोनिया अब अगले चरण के लिए देहरादून में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हरियाणा का नेतृत्व करेंगी.

सोनिया राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पंहुची
सोनिया राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पंहुची

भिवानी: जिले के राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनिया ने हरियाणा तीरंदाजी ट्रायल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पहुंचने वाली सोनिया जिले की पहली छात्रा है. सोनिया ने जींद में आयोजित हुई हरियाणा तीरंदाजी ट्रायल को जीतकर जिले के साथ महाविद्यालय का नाम भी रोशन किया है. अब अगले चरण के लिए सोनिया देहरादून में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हरियाणा का नेतृत्व करेंगी.

सोनिया की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने सुधीर शर्मा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सोनिया के उज्जवल भविष्य की कामना की. प्राचार्य सुधीर शर्मा ने बताया कि सोनिया ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है. सोनिया अब 8 और 9 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेगी. यह प्रतियोगिता देहरादून में होने वाली है. उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सोनिया अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह एक बड़ी उपलब्धि है कि सोनिया इस प्रकार की प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले जिले की पहली छात्रा है.

ये भी पढ़ें: बोर्ड छात्र एनरोलमेंट शुल्क भरने के लिए 20 तक कर सकते हैं आवेदन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

वहीं सोनिया ने बताया कि उसने जींद में हुई जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया. सोनिया ने विश्वास दिलाया है कि वह आने वाली प्रतियोगिता में मेडल जीतकर लौटेगी तथा अपने महाविद्यालय, परिजनों व जिला का नाम रोशन करेंगी.

भिवानी: जिले के राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनिया ने हरियाणा तीरंदाजी ट्रायल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पहुंचने वाली सोनिया जिले की पहली छात्रा है. सोनिया ने जींद में आयोजित हुई हरियाणा तीरंदाजी ट्रायल को जीतकर जिले के साथ महाविद्यालय का नाम भी रोशन किया है. अब अगले चरण के लिए सोनिया देहरादून में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हरियाणा का नेतृत्व करेंगी.

सोनिया की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने सुधीर शर्मा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सोनिया के उज्जवल भविष्य की कामना की. प्राचार्य सुधीर शर्मा ने बताया कि सोनिया ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है. सोनिया अब 8 और 9 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेगी. यह प्रतियोगिता देहरादून में होने वाली है. उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सोनिया अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह एक बड़ी उपलब्धि है कि सोनिया इस प्रकार की प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले जिले की पहली छात्रा है.

ये भी पढ़ें: बोर्ड छात्र एनरोलमेंट शुल्क भरने के लिए 20 तक कर सकते हैं आवेदन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

वहीं सोनिया ने बताया कि उसने जींद में हुई जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया. सोनिया ने विश्वास दिलाया है कि वह आने वाली प्रतियोगिता में मेडल जीतकर लौटेगी तथा अपने महाविद्यालय, परिजनों व जिला का नाम रोशन करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.