भिवानी: एक बार फिर शादी का सीजन फिर से आने वाला है. ऐसे में दुकानदारों को दोबारा आस जगने लगी है क्योंकि शादियों के सीजन में ही सभी दुकानदारों की अच्छी खासी कमाई होती है इसी के चलते सभी दुकानदार शादी सीजन का इंतजार कर रहे हैं.
पहले के मुताबिक सरकार ने लोगों को छूट दी है, अब लोग बाजार भी निकल रहे हैं और खरीददारी भी कर रहे हैं. वहीं शादियों के लिए भी सरकार ने ढील बरती है. शादियों के सीजन में दुकानदारों को उम्मीद है कि अब उनका व्यापार सही चलेगा. एक दुकानदार विकास ने बताया कि पिछली बार कोरोना महामारी वजह से शादी का सीजन फीका पड़ गया था. विकास का कहना है कि शादी का सीजन फिर से आने वाला है तो इसमें दुकानदारों को कुछ फायदा ने की आसार नजर आने लगते हैं.
वहीं सवाल ये भी उठता है अगर शादियां होंगी तो उनमें लोग इकट्ठा होंगे और करोना महामारी का खतरा बढ़ने के आसार भी होंगे. ऐसे में लोगों को और ज्यादा सावधान होने की जरूरत है.
ये पढ़ें- 'मैं लॉकडाउन के पक्ष में नहीं, लेकिन सख्ती से लागू होंगे कोरोना के नियम'