भिवानी: बैंक कर्मचारी दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं. जिसके चलते चलते बैंकिंग सेवाएं ठप हो गई है. इन बैंकिंग सेवाओं को हड़ताल की स्थिति में जारी रखने का जिम्मा डाक विभाग ने उठाया है. डाक विभाग अपनी बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से अब भी बैंक डाकघरों में पैसे का लेनदेन जारी रखे हुए हैं.
डाक विभाग की इस पहल से पैसे के लेनदेन संबंधी कामों में आम जनता को काफी राहत मिल रही है, क्योंकि 2 दिनों तक छुट्टी के बाद बैंकों ने सोमवार और मंगलवार को हड़ताल के चलते बैंक को बंद रखने का निर्णय लिया हुआ है.
डाक विभाग अब लोगों के बैंकों के लेनदेन को अपने बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर पैसे पहुंचा रहा है. डाक विभाग के कर्मचारियों को भी डिजिटल लेनदेन के माध्यम से बैंक उपभोक्ताओं को उनके घर में पहुंचकर रुपए दिए जा रहे हैं.
भिवानी के मुख्य डाक अधीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि पोस्ट ऑफिस ने सभी अपने लेनदेन सेवाएं जारी रखी है. पहले जहां 300 से 400 व्यक्तियों को का प्रतिदिन लेनदेन किया जाता था, अब हड़ताल के कारण ये बढ़कर 600 से 700 व्यक्ति प्रति दिन का हो गया है.