भिवानी: सदर थाना पुलिस ने 8 साल पुराने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने 2012 में गांव ढ़ाणा लाडनपुर में मिले अधजले शव मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोस्त को ही गिरफ्तार किया है.
साल 2012 में सदर पुलिस को गांव ढ़ाणा लाडनपुर रेलवे फाटक के पास से एक अधजला शव मिला था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. लंबे समय तक आरोपी का कोई सुराग ना लग पाने की गारण आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका था, लेकिन 8 जून 2020 को एक महिला ने पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया को शिकायत सौंपी.
महिला ने शिकायत में कहा कि दो दिसंबर 2012 को गांव ढ़ाणा लाडनपुर रेलवे फाटक के पास से जो अधजला शव मिला था, वो इसके पति का था. पुलिस इस मामले की दोबारा जांच करे. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने दोबारा जांच शुरू की और सदर एसएचओ श्रीभगवान ने 14 जुलाई को एक आरोपी को गिरफ्तार तक लिया.
ये भी पढ़ें:-रेवाड़ी: पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा आरोपी, पुलिस को बोला- मैंने उसे मार दिया
इस बारे में सदर थाना एसएचओ श्रीभगवान ने बताया कि आरोपी की पहचान चरखी दादरी के कलाली गांव निवासी कुलदीप के रूप में हुई है. आरोपी कुलदीप से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी कुलदीप और मृतक गजराज की मुलाकात वर्ष 2009 में हुई थी. आरोपी कुलदीप ने गजराज की नाबालिग लड़की की शादी अपने बेटे से करवा दी थी. आरोपी ने कबूला है कि उसने तीन-चार लोगों के साथ मिलकर गजराज की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.