भिवानी: लॉकडाउन के दौरान गरीब और असमर्थ लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कई समाजसेवी संस्थाएं और लोग इन लोगों की मदद में आगे भी आ रहे हैं, लेकिन कई ऐसे भी बेसहारा लोग है जिनकों अभी सहायता की जरुरत है.
सरकार और प्रशासन हर व्यक्ति तक खाना और राशन पहुंचाने की कोशिस कर रही है. फिर भी कई बस्तियां ऐसी हैं, जहां भोजन जरुरमंदों तक नहीं पहुंच पाता है. इसी कमी को पूरा करने के लिए भिवानी पुलिस अब इन तक भोजन पहुंचाने का काम करेंगी. इसके लिए पुलिस मुस्तैद हो गई है.
ये भी जानें-कोरोना लॉकडाउन: साइबर सिटी ले रही स्वच्छ हवा में सांस, AQI पहुंचा 75 पर
बता दें कि भिवानी में लॉकडाउन के दौरान कई बाहरी बस्तियां ऐसी है, जहां भोजन और राशन उपलब्ध नही हो पा रहा था, लोग भूख से परेशान थे. पहले कुछ दिन तो वे दूर-दराज से भोजन मांग कर ला रहे थे. पुलिस ने सख्ती के बाद ये बाहल निकल नहीं पा रहे थे, जिसके चलते मजदूर तीन दिनों से अपनी झोपड़ी में बिना भोजन के बैठे थे. जिसके बाद भिवानी पुलिस के कर्मचारियों ने उन्हें भोजन वितरित किया.
एएसआई प्रोमिला व विश्वास राशन देने पहुंचे तो लोग भोजन को देखकर काफी खुश हुए. उन्होंने बताया कि 3 दिन से राशन नहीं मिला है. वे भूखे पेट अपने बच्चों के साथ घर मे बैठे हुए थे. उन्होंने बताया कि आज पुलिस ने उन्हें खाना खिलाया है. उन्होंने बताया कि वे अब प्रतिदिन दोनों समय पहुंच कर इन लोगों को भोजन देंगे.