भिवानी: पुलिस ने बाइक चोर को पड़कने में सफलता हासिल की है. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बामला निवासी विजेंद्र ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि 22 सितंबर को प्रेम सर्विस स्टेशन निनान के सामने वह अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके लाइन का कार्य करने के लिए गया जब वापिस आकर देखा तो वहां उसकी बाइक नहीं मिली.
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के मुख्य सिपाही अनिल कुमार ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें:नारनौंद में कार और कैंटर में जबरदस्त टक्कर, 1 मौत और 2 घायल
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान सागर के रूप में हुई है. आरोपी सागर को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं.