भिवानी: गुरुवार को पुलिस ने 17 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिवानी में जीप चोरी के मामले में केस थाना सिवानी में पंजीबद्ध किया गया था. जिसमें पुलिस द्वारा चार आरोपियों को नियम अनुसार गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक आरोपी को न्यायालय द्वारा उद्घोषित आरोपी घोषित किया गया था.
पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने जिला पुलिस भिवानी को उद्घोषित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए थे. इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सिवानी पुलिस ने 17 साल से फरार चल रहे उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस टीम ने आरोपी को आजाद नगर, हिसार से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राजेश कुमार उर्फ काका के रूप में हुई है. जांच इकाई के द्वारा आरोपी राजेश को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- कैथल: पीएम मोदी आज मना रहे 70वां जन्मदिन, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने दी बधाई