भिवानी: भिवानी पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक को चेकिंग के लिए रोका. रोकी गई मोटरसाइकिल पर 3 युवक मौजूद थे. मोटरसाइकिल रुकते ही 2 युवक फरार हो गए तथा एक को पुलिस ने पकड़ लिया.
नाके पर पुलिस ने पकड़ी चोरी की बाइक
भिवानी पुलिस के दिनोद गेट चौकी प्रभारी दशरथ कुमार ने नाका लगा रखा था. नाके पर युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे. पुलिस ने उनकी कम उम्र होने के नाते उन्हें रोका. रुकते ही 2 युवक फरार हो गए, जबकि एक युवक अक्षय को पुलिस ने पकड लिया.
पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर
पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की थी. गिरफ्त में आए आरोपी अक्षय ने पुलिस को बताया कि वे शोक पूरे करने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल चोरी करते थे. न केवल भिवानी शहर बल्कि हिसार जिले के हांसी से भी उंन्होने मोटरसाइकिल चोरी की हैं.
पुलिस ने बरामद की चार बाइक
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दशरथ कुमार अपनी टीम के साथ चेंकिंग कर रहा था, तब उन्होंने मोटरसाइकिल सहित चोर पकड़ा है. पकड़े गए आरोपी ने 10 मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को कबूला है. जिसमें से 4 मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद भी कर ली हैं.
ये भी पढे़ं- ये है रेवाड़ी का पांच कमरों का सरकारी कॉलेज, शिक्षा देने के नाम पर हो रही खानापूर्ति
डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ये आरोपी कहीं से भी मोटरसाइकिल चोरी करके थोड़े दिन के बाद उसे छोड़ देते थे. इनके माता-पिता मजदूरी करते हैं. वे सुबह काम पर चले जाते थे. उनके जाने के बाद ये आरोपी दूसरे अमीर घरों के बच्चों की तरह शोक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. मोटरसाइकिल चोरी करके उस ओर घूमते थे.