ETV Bharat / state

भिवानीः 50 हजार का इनामी मोस्ट वॉंटेड प्रेम कुमार गिरफ्तार - अपराधी प्रेम कुमार

भिवानी पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार यह विनोद मित्ताथल गैंग का सदस्य है और इसपर लूट, अपहरण और फिरौती जैसे कुल 11 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी चरखी दादरी के गोपालवास गांव का निवासी है.

bhiwani police arreste most wanted criminal Prem Kumar
भिवानी पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी प्रेम कुमार को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 9:31 PM IST

भिवानी: पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार यह विनोद मित्ताथल गैंग का सदस्य है और इसपर लूट, अपहरम और फिरौती जैसे कुल 11 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी चरखी दादरी के गोपालवास गांव का निवासी है.

दो राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था प्रेम कुमार
प्रेम कुमार दो राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. इसी के चलते पुलिस ने इसे मोस्ट वांटेड की लिस्ट में रखा था. पुलिस के अनुसार यह कोई आम बदमाश नहीं है. इसपर हत्या,लूट, अपहरण और फिरौती जैसे जघन्य अपराध करने वाले विनोद मित्ताथल गैंग का सक्रिय सदस्य था. पुलिस के अनुसार यह बदमाश हरियाणा और राजस्थान की पुलिस का जीना मोहाल कर दिया था. जिसे सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

भिवानी पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी प्रेम कुमार को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में दिल्ली पुलिस का मोस्टवांटेड, 50 हजार का रखा हुआ था इनाम

विनोद मित्ताथल गैंग का सक्रिय सदस्य था प्रेम
प्रेम कुमार विनोद मित्ताथल गैंग का सक्रिय सदस्य था. पुलिस ने बताया कि इस गैंग के सरगना विनोद मित्ताथल को एवीटी स्टॉफ भिवानी ने इसी साल राजस्थान से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि विनोद मित्ताथल 10 साल से पीओ घोषित था और वह दो लाख का इनामी बदमाश था, जो अब जेल में है.

शक होने पर अपने ही गैंग के गुर्गों को उतार देता था मौत के घाट
विनोद मित्ताथल अपनी गैंक के किसी भी सदस्य को भी थोड़ा सा शक होने पर दूसरे सदस्यों के हाथों मौत के घाट उतरवा देता था. वो नहीं चाहता था कि कोई लंबे समय तक उसके काम या ठिकानों की जानकारी रखे. वो अपने दुश्मन को मौत के घाट उतरवाकर उसकी पहचान छुपाने के लिए शव को अधजली हालत में करके सड़क के किनारे फेंकवा देता था. पैसे के लिए और अपने रास्ते का रोड़ा बनने वाले किसी भी व्यक्ति की निर्मम हत्या करना, अपहरण और लुट विनोद मित्ताथल का मुख्य काम था. विनोद मित्ताथल इतना शातिर था कि वो 10 साल से कई राज्यों की पुलिस की आखों में धूल झोंक कर राजस्थान में एक झोपड़ी में रहता था. ये झोपड़ी कोई आम झोपड़ी नहीं थी. इसके नीचे एक गुफा थी जहां से 20 मई को इसे गिरफ्तार किया गया था.

इस बारे में बताते हुए मुरारी लाल ने बताया कि मोस्ट प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जो चरखी दादरी जिला के गोपालवास गांव निवासी है. उन्होंने बताया कि प्रेम को कल अदालत में पेश कर अन्य मामलों के खुलासे के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.

भिवानी: पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार यह विनोद मित्ताथल गैंग का सदस्य है और इसपर लूट, अपहरम और फिरौती जैसे कुल 11 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी चरखी दादरी के गोपालवास गांव का निवासी है.

दो राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था प्रेम कुमार
प्रेम कुमार दो राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. इसी के चलते पुलिस ने इसे मोस्ट वांटेड की लिस्ट में रखा था. पुलिस के अनुसार यह कोई आम बदमाश नहीं है. इसपर हत्या,लूट, अपहरण और फिरौती जैसे जघन्य अपराध करने वाले विनोद मित्ताथल गैंग का सक्रिय सदस्य था. पुलिस के अनुसार यह बदमाश हरियाणा और राजस्थान की पुलिस का जीना मोहाल कर दिया था. जिसे सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

भिवानी पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी प्रेम कुमार को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में दिल्ली पुलिस का मोस्टवांटेड, 50 हजार का रखा हुआ था इनाम

विनोद मित्ताथल गैंग का सक्रिय सदस्य था प्रेम
प्रेम कुमार विनोद मित्ताथल गैंग का सक्रिय सदस्य था. पुलिस ने बताया कि इस गैंग के सरगना विनोद मित्ताथल को एवीटी स्टॉफ भिवानी ने इसी साल राजस्थान से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि विनोद मित्ताथल 10 साल से पीओ घोषित था और वह दो लाख का इनामी बदमाश था, जो अब जेल में है.

शक होने पर अपने ही गैंग के गुर्गों को उतार देता था मौत के घाट
विनोद मित्ताथल अपनी गैंक के किसी भी सदस्य को भी थोड़ा सा शक होने पर दूसरे सदस्यों के हाथों मौत के घाट उतरवा देता था. वो नहीं चाहता था कि कोई लंबे समय तक उसके काम या ठिकानों की जानकारी रखे. वो अपने दुश्मन को मौत के घाट उतरवाकर उसकी पहचान छुपाने के लिए शव को अधजली हालत में करके सड़क के किनारे फेंकवा देता था. पैसे के लिए और अपने रास्ते का रोड़ा बनने वाले किसी भी व्यक्ति की निर्मम हत्या करना, अपहरण और लुट विनोद मित्ताथल का मुख्य काम था. विनोद मित्ताथल इतना शातिर था कि वो 10 साल से कई राज्यों की पुलिस की आखों में धूल झोंक कर राजस्थान में एक झोपड़ी में रहता था. ये झोपड़ी कोई आम झोपड़ी नहीं थी. इसके नीचे एक गुफा थी जहां से 20 मई को इसे गिरफ्तार किया गया था.

इस बारे में बताते हुए मुरारी लाल ने बताया कि मोस्ट प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जो चरखी दादरी जिला के गोपालवास गांव निवासी है. उन्होंने बताया कि प्रेम को कल अदालत में पेश कर अन्य मामलों के खुलासे के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 23 दिसंबर।
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
CIA पुलिस ने मोस्ट वानटेड को किया गिरफ़्तार
50 हज़ार रूपये के इनामी बदमाश प्रेमकुमार को किया गिरफतार
चरखी दादरी जिला के गाँव गोपालवास निवासी है बदमाश प्रेमकुमार
आरोपी बदमाश प्रेमकुमार विनोद मित्ताथल गैंग का था सक्रिय सदस्य
गैंग सरगना को AVT स्टाफ ने किया था राजस्थान से गिरफतार
बदमाश प्रेमकुमार पर हत्या, लुट, अपहरण व फिरौती जैसे 11 मामले दर्ज
भिवानी व चरखी दादरी दिलों के थानों में दर्ज हैं से मामले
दोनों जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था ये बदमाश
भिवानी सीआईए पुलिस को बङी कामयाबी मिली है। सीआईए पुलिस ने एक ऐसे कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है जो दो जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। इसी के चलते इसे मोस्ट वानटेड की लिस्ट में रखा था और पुलिस ने इस पर 50 हजार रुपये का बङा इनाम रखा हुआ था। विनोद मित्ताथल गैंग के इस कुख्यात व इनामी बदमाश के खिलाफ दो जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, लुट, फिरोती व अपहरण के अनेक मामले दर्ज हैं।
पुलिस गिरफ्त में आया ये बदमाश कोई आम बदमाश या चोर उचक्का नहीं है। ये एक कुख्यात बदमाश है जो हत्या, लुट, अपहरण व फिरोती जैसे जघन्य अपराध करने वाले विनोद मित्ताथल गैंग का सक्रिय सदस्य था। बता दें कि गैंग का सरगना पूरे हरियाणा व राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था, जिसे एवीटी स्टाफ भिवानी ने इसी साल 20 मई को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। विनोद मित्ताथल 10 साल से पीओ घोषित था और दो लाख रुपये का इनामी बदमाश था, जो अब जेल में है। यही नहीं, विनोद मित्ताथल अपनी गैंग के किसी सदस्य को भी थोङा सा सक होने पर दूसरे सदस्यों के हाथों मौत के घाट उतरवा देता था। वो नहीं चाहता था कि कोई लंबे समय तक उसके काम या ठिकानों की जानकारी रखे। वो अपने दुश्मन को मौत के घाट उतरवा कर उसकी पहचान छुपाने के लिए शव को अधजली हालत में करके सङक किनाए फैंकवाता था।
Body: सीआईए स्टाफ के एसआई (सब इंस्पेक्टर) मुरारी लाल ने बताया कि मोस्ट प्रेमकुमार को गिरफ्तार किया गया है, जो चरखी दादरी जिला के बाढङा क्षेत्र में गोपालवास गांव निवासी है। उन्होने बताया कि ये बदमाश विनोद मित्ताथल गैंग का सक्रिय सदस्य है जिस पर हत्या, लुट व फिरोती जैसे 11 जघन्य अपराध भिवानी व चरखी दादरी जिला के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। उन्होने बताया कि प्रेमकुमार को लोहारू क्षेत्र से गिरफ्तार किया है और कल अदालत में पेश कर अन्य मामलों के खुलासे के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
Conclusion: बता दें पैसे के लिए और अपने रास्ते का रोङा बनने वाले किसी भी व्यक्ति की निर्मम हत्या करना, अपहरण व लुट विनोद मित्ताथल गैंग का काम था। गैंग का सरगना विनोद मित्ताथल इतना शातिर व कुख्यात बदमाश था कि वो 10 साल से कई राज्यों की पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर राजस्थान में एक झोपङी में रहता था। ये झोपङी कोई आम नहीं थी। इसके निचे एक गुफा थी जहां से 20 मई को इसे गिरफ्तार किया था। अब पुलिस इस गैंग के सदस्यों को भी एक-एक कर गिरफ्तार कर गैंग को खत्म करने की तैयारी में हैं। जिसके चलते कुख्यात बदमाश प्रेमकुमार की गिरफ्तारी सीआईए पुलिस की बङी कामयाबी है।
बाइट : मुरारी लाल (एसआई)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.