ETV Bharat / state

हरियाणा पंचायती राज चुनाव का पहला चरण, भिवानी से 6332 उम्मीदवार मैदान में

हरियाणा पंचायती राज चुनाव को लेकर भिवानी में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान पंचायत चुनाव समेत जिला परिषण चुनाव को दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही बताया गया कि इस बार भिवानी पंचायती राज चुनाव के पहले चरण में 6, 332 उम्मीदवार मैदान में रहेंगे.

भिवानी में जिला परिषद चुनाव
भिवानी में जिला परिषद चुनाव
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 4:58 PM IST

भिवानी: हरियाणा पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उम्मीदवारों ने भी अपनी कमर कसते हुए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. भिवानी में पोलिंग पार्टी को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया (Bhiwani Panchayati Raj Election) है. बता दें कि हरियाणा में पंचों के चुनाव (Haryana Panchayati Raj Election) बैलेट पेपर से कराए जाएंगे. वहीं सरपंच, ब्लॉक समिति और जिला परिषद के मतदान के लिए ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जाएगा.

पहले चरण में कितनी सीटों पर होगा चुनाव: गौरतलब है कि प्रदेश के पहले चरण में 10 जिलों में 33 हजार 130 सीटों के लिए चुनाव होगा. इनमें 2,866 सरपंच पदों, 28 हजार 652 पंच के पदों और 1,419 पंचायत समिति सदस्यों और 193 जिला परिषद सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 6,649 बूथों पर 54 लाख 96 हजार 640 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

भिवानी कितने उम्मीदवार मैदान में हैं: भिवानी में जिला परिषद चुनाव के लिए 243 उम्मीदवार, ब्लॉक समिति के लिए 707 उम्मीदवार, सरपंच पद के लिए 2507 उम्मीदवार व पंच पद के लिए 2875 उम्मीदवार मैदान में है.

कब होगा मतदान: जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव 30 अक्टूबर कराए जाएंगे. पंच और सरपंच के लिए 2 नवंबर को मतदान होगा. भिवानी में आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चुनाव के बारे में पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें-आदमपुर विधानसभा उपचुनाव: 3 मुख्यमंत्री और 2 उप मुख्यमंत्री समेत दिग्गजों ने अपने उम्मीदवार की जीत के लिए झोंकी ताकत

प्रत्येक बूथ पर चार सदस्यी पोलिंग पार्टी बनेगी: इस मौके पर भिवानी के एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर चार सदस्यी पोलिंग पार्टी बनाई गई है, जिसमें एक प्रजाईडिंग ऑफिसर, एक असिस्टेंट प्रजाईडिंग ऑफिसर और दो पोलिंग अफसर नियुक्त रहेंगे. इसके अलावा पुलिस की अलग से व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा पंच और सरपंच की पोलिंग के बाद परिणाम वहीं पर घोषित किए जाएंगे और सर्टिफिकेट भी मौके पर ही जारी किया (Election News Haryana) जाएगा.

इन उंगलियों में लगेगी चुनावी स्याही: वहीं ब्लॉक समिति और जिला परिषद के मतदान की पेटियां जिला मुख्यालय पर जमा करवानी होगी, जिनकी गिनती चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों पर की जाएगी. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि पंच और सरपंच चुनाव के दौरान राईट हैंड के फोर फिंगर पर स्याही लगाई जाएगी और जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव में मतदाताओं के लेफ्ट हैंड की फोर फिंगर पर स्याही लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि 20 प्रतिशत कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी के लिए रिर्जव में रखा गया है, जिससे चुनाव प्रक्रिया बेहतर तरीके से संपन्न हो (Election of Panchs in Haryana) सके.

भिवानी: हरियाणा पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उम्मीदवारों ने भी अपनी कमर कसते हुए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. भिवानी में पोलिंग पार्टी को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया (Bhiwani Panchayati Raj Election) है. बता दें कि हरियाणा में पंचों के चुनाव (Haryana Panchayati Raj Election) बैलेट पेपर से कराए जाएंगे. वहीं सरपंच, ब्लॉक समिति और जिला परिषद के मतदान के लिए ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जाएगा.

पहले चरण में कितनी सीटों पर होगा चुनाव: गौरतलब है कि प्रदेश के पहले चरण में 10 जिलों में 33 हजार 130 सीटों के लिए चुनाव होगा. इनमें 2,866 सरपंच पदों, 28 हजार 652 पंच के पदों और 1,419 पंचायत समिति सदस्यों और 193 जिला परिषद सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 6,649 बूथों पर 54 लाख 96 हजार 640 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

भिवानी कितने उम्मीदवार मैदान में हैं: भिवानी में जिला परिषद चुनाव के लिए 243 उम्मीदवार, ब्लॉक समिति के लिए 707 उम्मीदवार, सरपंच पद के लिए 2507 उम्मीदवार व पंच पद के लिए 2875 उम्मीदवार मैदान में है.

कब होगा मतदान: जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव 30 अक्टूबर कराए जाएंगे. पंच और सरपंच के लिए 2 नवंबर को मतदान होगा. भिवानी में आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चुनाव के बारे में पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें-आदमपुर विधानसभा उपचुनाव: 3 मुख्यमंत्री और 2 उप मुख्यमंत्री समेत दिग्गजों ने अपने उम्मीदवार की जीत के लिए झोंकी ताकत

प्रत्येक बूथ पर चार सदस्यी पोलिंग पार्टी बनेगी: इस मौके पर भिवानी के एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर चार सदस्यी पोलिंग पार्टी बनाई गई है, जिसमें एक प्रजाईडिंग ऑफिसर, एक असिस्टेंट प्रजाईडिंग ऑफिसर और दो पोलिंग अफसर नियुक्त रहेंगे. इसके अलावा पुलिस की अलग से व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा पंच और सरपंच की पोलिंग के बाद परिणाम वहीं पर घोषित किए जाएंगे और सर्टिफिकेट भी मौके पर ही जारी किया (Election News Haryana) जाएगा.

इन उंगलियों में लगेगी चुनावी स्याही: वहीं ब्लॉक समिति और जिला परिषद के मतदान की पेटियां जिला मुख्यालय पर जमा करवानी होगी, जिनकी गिनती चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों पर की जाएगी. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि पंच और सरपंच चुनाव के दौरान राईट हैंड के फोर फिंगर पर स्याही लगाई जाएगी और जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव में मतदाताओं के लेफ्ट हैंड की फोर फिंगर पर स्याही लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि 20 प्रतिशत कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी के लिए रिर्जव में रखा गया है, जिससे चुनाव प्रक्रिया बेहतर तरीके से संपन्न हो (Election of Panchs in Haryana) सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.