भिवानी: बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा है कि आज बेटियां शिक्षा और अन्य किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं. हरियाणा की बेटियों के दम पर ही देश को ओलंपिक में ज्यादा मेडल मिल रहे हैं. ये बात रणजीत चौटाला ने भिवानी के आदर्श महिला महाविद्यालय में ओपन जीम का उद्घाटन करने के बाद कही.
50 लाख की लागत से तैयार हुआ है जिम
50 लाख की लागत से बनकर तैयार हुए ओपन जिम का उद्घाटन करने के बाद रणजीत चौटाला ने खुद भी एक्सरसाइज की. उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए शारीरिक गतिविधियां करना जरूरी है. भिवानी खिलाड़ियों का गढ़ है. यहां की बेटियां गीता, बबीता ने पहलवानी के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें:- फरीदाबाद: शुरू हुआ न्यू ईयर का जश्न,देखिए कैसे हरियाणावी गानों पर थिरक रही महिलाएं
प्री-पेड मीटर के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ कानूनी अड़चनों के चलते अभी प्री-पेड मीटर लगाने के काम में देरी आ रही है. इस पर दोबारा विचार किया जाएगा, जिसके बाद ये योजना लागू कर दी जाएगी. वहीं बिजली बिलों के टैरिफ पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि घरेलू बिजली बिल 2 महीने में आता है, लेकिन बिजली यूनिटों के स्लैब अनुसार ही बिल भेजा जाता है. जिसमें 2 महीने का एकत्र बिल होने के कारण उच्च बिजली टैरिफ बिल स्लैब के हिसाब से नहीं लगाया जाता.
ये भी पढ़ें:- इनेलो के लिए कुछ खास नहीं रहा 2019, परिवार टूटा, पार्टी टूटी और वोट बैंक भी छिटका