भिवानी: हनुमान जोहड़ी मंदिर भिवानी में चल रहे गीता जयंती महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. कार्यक्रम के दौरान 9 दिन तक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा की गई. आखिरी दिन हवन-यज्ञ के साथ इसका समापन हुआ. कथा के दौरान 9 दिनों तक कथाव्यास 1008 महामंडलेश्वर साध्वी करूणागिरी ने श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के महत्व से श्रद्धालुओं को रूबरू करवाया.
कथा के समापन के बाद मंदिर में दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ. इसके कार्यक्रम में जिले भर के 31 स्कूलों के करीब 250 बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत की.
कार्यक्रम का आयोजन बालयोगी महंत चरणदास की अगुवाई में आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य अतिथि और कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को नशे से दूर रहने और उसके दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को अवगत करवाने की शपथ भी दिलाई. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान प्रतिभागी बच्चों ने नृत्य और गायन सहित हरियाावी संस्कृति को दर्शाती विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, जिसका सभी दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठया.
कार्यक्रम के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से युवाओं का अपनी संस्कृति से जुड़ाव होता है और युवा समाज व विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होते है. कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षा संस्कारों के सृजन की आधारशिला होती है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के सभी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भगवद गीता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान