ETV Bharat / state

भिवानी में श्रीमद् भागवत गीता पाठ का समापन, दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आगाज - भिवानी न्यूज

Shri Madh Bhagwat Geeta Program in Bhiwani: भिवानी जिले के हनुमान जोहड़ी मंदिर में 9 दिन से चल रहे श्रीमद् भागवत गीता पाठ का मंगलवार को समापन हो गया. कार्यक्रम के बाद दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है, जिसमें स्कूली बच्चे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

Shri Madh Bhagwat Geeta Program in Bhiwani
Shri Madh Bhagwat Geeta Program in Bhiwani
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2023, 6:39 PM IST

भिवानी: हनुमान जोहड़ी मंदिर भिवानी में चल रहे गीता जयंती महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. कार्यक्रम के दौरान 9 दिन तक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा की गई. आखिरी दिन हवन-यज्ञ के साथ इसका समापन हुआ. कथा के दौरान 9 दिनों तक कथाव्यास 1008 महामंडलेश्वर साध्वी करूणागिरी ने श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के महत्व से श्रद्धालुओं को रूबरू करवाया.

कथा के समापन के बाद मंदिर में दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ. इसके कार्यक्रम में जिले भर के 31 स्कूलों के करीब 250 बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत की.

कार्यक्रम का आयोजन बालयोगी महंत चरणदास की अगुवाई में आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य अतिथि और कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को नशे से दूर रहने और उसके दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को अवगत करवाने की शपथ भी दिलाई. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान प्रतिभागी बच्चों ने नृत्य और गायन सहित हरियाावी संस्कृति को दर्शाती विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, जिसका सभी दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठया.

कार्यक्रम के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से युवाओं का अपनी संस्कृति से जुड़ाव होता है और युवा समाज व विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होते है. कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षा संस्कारों के सृजन की आधारशिला होती है.

भिवानी: हनुमान जोहड़ी मंदिर भिवानी में चल रहे गीता जयंती महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. कार्यक्रम के दौरान 9 दिन तक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा की गई. आखिरी दिन हवन-यज्ञ के साथ इसका समापन हुआ. कथा के दौरान 9 दिनों तक कथाव्यास 1008 महामंडलेश्वर साध्वी करूणागिरी ने श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के महत्व से श्रद्धालुओं को रूबरू करवाया.

कथा के समापन के बाद मंदिर में दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ. इसके कार्यक्रम में जिले भर के 31 स्कूलों के करीब 250 बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत की.

कार्यक्रम का आयोजन बालयोगी महंत चरणदास की अगुवाई में आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य अतिथि और कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को नशे से दूर रहने और उसके दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को अवगत करवाने की शपथ भी दिलाई. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान प्रतिभागी बच्चों ने नृत्य और गायन सहित हरियाावी संस्कृति को दर्शाती विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, जिसका सभी दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठया.

कार्यक्रम के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से युवाओं का अपनी संस्कृति से जुड़ाव होता है और युवा समाज व विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होते है. कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षा संस्कारों के सृजन की आधारशिला होती है.

ये भी पढ़ें- गीता जयंती को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की महत्वपूर्ण भूमिका, जानें इस साल कब मनायी जाएगी गीता जयंती

ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में 18 हजार स्टूडेंट्स ने किया गीता के श्लोकों का उच्चारण, देश-विदेश से वर्चुअली जुड़े लाखों लोग

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सभी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भगवद गीता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.