भिवानी : कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. दरअसल अपने पति चौधरी सुरेंद्र सिंह की जयंती पर किरण चौधरी भिवानी पहुंची थी. उन्होंने चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क में सुरेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर समर्थकों के साथ पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान वे पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी पर जमकर बरसीं.
बीजेपी पर किरण चौधरी का निशाना : किरण चौधरी ने हरियाणा में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी का हर साल बेमिसाल है लेकिन वो बेरोज़गारी, झूठे वादों और जुमलों के मामले में है. बीजेपी जीएसटी लगाकर बिजनेस ठप करने में बेमिसाल है. साथ ही रोज़ाना बढ़ती महंगाई के मामले में बीजेपी बेमिसाल है. कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी लागू कर जनता का नाश करने पर तुली है.
तोशाम से लगातार विधायक हैं किरण चौधरी : आपको बता दें कि 31 मार्च 2005 को हेलिकॉप्टर हादसे में हरियाणा के तत्कालीन दो मंत्रियों सुरेंद्र सिंह और ओपी जिंदल की मौत हो गई थी. इसके बाद उनकी पत्नी किरण चौधरी दिल्ली की राजनीति छोड़कर हरियाणा की राजनीति में आ गई थीं. तब से ही किरण चौधरी तोशाम विधानसभा सीट से लगातार विधायक बन रही हैं. भिवानी में सुरेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद कांग्रेस की दिग्गज नेत्री किरण चौधरी ने कहा कि सुरेन्द्र सिंह आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. किरण ने कहा कि आज अगर सुरेन्द्र सिंह जिंदा होते तो वो हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन देख कर बहुत दुखी होते. किरण चौधरी ने कहा कि सुरेंद्र सिंह युवाओं के प्रेरणास्रोत थे. उन्होंने हमेशा युवाओं के लिए काम किए और जनता के लिए संघर्ष किया.
ये भी पढ़ें : 2024 में दुष्यंत चौटाला बनेंगे हरियाणा के सीएम, विधायक नैना चौटाला का दावा- कहा संगठन की मेहनत से सच होगा सपना