भिवानी: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है और मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. सोमवार को भी भिवानी में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि जिले में कोरोना के 15 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है.
उन्होंने बताया कि नए मामलों में एक बाढड़ा से, एक ब्रहम कालोनी, दो गौशाला मार्केट, दो हालु बाजार, तीन कोंट रोड, एक जवाहर नगर, एक कृष्णा कॉलोनी, एक भारत नगर, एक खादी मोहल्ला, एक सिमलीवास , एक बवानीखेड़ा से और एक मामला गांव मिलकपुर से सामने आया है. इसके साथ ही भिवानी में कोरोना के कुल 2,905 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 2,627 ठीक हो चुके हैं.
भिवानी हरियाणा के उन जिलों में जहां कोरोना को लेकर एक्टिव केस तेजी से कम हो रहे हैं. इस समय भिवानी में कोरोना के 242 एक्टिव केस हैं. सोमवार को जिले से 800 सैम्पल लिए गए. गौरतलब है कि रविवार को भिवानी में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए थे और इससे दोगुना मरीज ठीक हुए थे, जिससे भिवानी का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के पार पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- हाथरस कांड: बीजेपी के राज में दलित बेटियों के दमन का आरोप