भिवानी: जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. रविवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 643 तक पहुंच गया है. इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है.
राहत की बात ये है कि 12 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात भी दिया है, जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. बता दें कि भिवानी में कोरोना रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है. अब तक अब 643 कोरोना संक्रमितों में से 469 मरीज ठीक हो चुके है. अब भिवानी में कोरोना के 170 एक्टिव केस है.
सीएमओ ने बताया कि रविवार को भिवानी से 200 सैम्पल लिए गए. उन्होंने बताया कि नए आए मामलो में से दो सिवानी से, एक ढ़ाणी जंगा, एक बैंक कालोनी, सात हालु बाजार से और एक बर्तन बाजार से सामने आए हैं.