भिवानी: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. गुरुवार को जिले में कोरोना के 24 नए केस आए हैं. बुधवार को भी जिले में 15 नए मामले सामने आए थे.
भिवानी में नए केसों के आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 368 तक पहुंच गई है. भिवानी में रिकवरी रेट भी ज्यादा ठीक नहीं है. भिवानी में कोरोना के सिर्फ 116 मरीज ही ठीक हुए हैं. वहीं 270 एक्टिव मरीजों की संख्या हो गई है. नोडल अधिकारी डॉ. राजेश ने बताया कि नए मरीजों में कुछ मरीज बाहर से आए हैं, तो कुछ कोरोना के संक्रमित मरीजों के संपर्क से हैं.
बता दें कि कोरोना को लेकर भिवानी की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है. कोरोना के मामले में भिवानी हरियाणा में 7वें नंबर पर है, तो एक्टिव केस भी भिवानी में सबसे ज्यादा हैं. बुधवार को जिले से 200 सैम्पल लिए गए और मंगलवार तक भेजे गए सैम्पल में से 173 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
ये भी पढ़ें-रोहतक: नांदल गांव की नहर के पास मिले दो जले हुए शव