ETV Bharat / state

भिवानी में कोरोना ने दोबारा दी दस्तक, 10 नए मामले आए सामने - भिवानी न्यू कोरोना केस

भिवानी में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. नए मामलों के आने के बाद भिवानी में एक्टिव केस 99 हो गए हैं.

bhiwani new corona case update
bhiwani new corona case update
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 3:32 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना के मामलों ने दोबारा दस्तक दे दी है. शुक्रवार को भी भिवानी में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है. इसके अलावा 9 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. जितेद्र कादयान ने की है.

कोरोना के 10 नए मामले आए सामने

बता दें कि, ये नए मामले फ्रेडंस कॉलोनी, सरोगियान ढ़ाणी, कैरू गांव, शान्ति नगर गली नंबर-13, हालुवास गांव, गढ़ी मोहल्ला, देवसर गांव और सरोगियान गली से एक-एक मामले सामने आए हैं. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है.

शुक्रवार को लिए गए 550 सैंपल

राहत की बात ये है कि भिवानी में कोरोना से मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. भिवानी में अब तक कुल 916 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिसमें से 809 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 99 एक्टिव केस बचे हैं, जिनका इलाज जारी है. शुक्रवार को जिले से 550 सैम्पल लिए जा चुके हैं

गुरुग्राम से आया व्यक्ति भी मिला पॉजिटिव

नए मामलों के बीच भिवानी में 9 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में शुक्रवार को 10 नये कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है, जिनमें से 1 फ्रेडंस कालॉनी भिवानी से 29 वर्षीय व्यक्ति है जो कि गुरुग्राम में प्राइवेट कम्पनी में कम्प्यूटर ट्रेंनिग देता है. ये गुरुग्राम से 19 मार्च को भिवानी आया था.

वहीं शान्ति नगर गली नंबर 13 से 24 वर्षीय लड़का है जो कि छात्र है, ये पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है. गांव हालुवास से 76 वर्षीय महिला हैं जो कि गृहिणी हैं, ये पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई हैं. इसके अलावा गढ़ी महोल्ला नजदीक भीष्म अस्पताल से 45 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित मिला है, इसके पड़ोस में कोरोना के केस पाए गए थे.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: कोरोना काल में सुरक्षित हुआ सफर, सड़क हादसों में आई कमी

भिवानी: जिले में कोरोना के मामलों ने दोबारा दस्तक दे दी है. शुक्रवार को भी भिवानी में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है. इसके अलावा 9 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. जितेद्र कादयान ने की है.

कोरोना के 10 नए मामले आए सामने

बता दें कि, ये नए मामले फ्रेडंस कॉलोनी, सरोगियान ढ़ाणी, कैरू गांव, शान्ति नगर गली नंबर-13, हालुवास गांव, गढ़ी मोहल्ला, देवसर गांव और सरोगियान गली से एक-एक मामले सामने आए हैं. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है.

शुक्रवार को लिए गए 550 सैंपल

राहत की बात ये है कि भिवानी में कोरोना से मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. भिवानी में अब तक कुल 916 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिसमें से 809 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 99 एक्टिव केस बचे हैं, जिनका इलाज जारी है. शुक्रवार को जिले से 550 सैम्पल लिए जा चुके हैं

गुरुग्राम से आया व्यक्ति भी मिला पॉजिटिव

नए मामलों के बीच भिवानी में 9 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में शुक्रवार को 10 नये कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है, जिनमें से 1 फ्रेडंस कालॉनी भिवानी से 29 वर्षीय व्यक्ति है जो कि गुरुग्राम में प्राइवेट कम्पनी में कम्प्यूटर ट्रेंनिग देता है. ये गुरुग्राम से 19 मार्च को भिवानी आया था.

वहीं शान्ति नगर गली नंबर 13 से 24 वर्षीय लड़का है जो कि छात्र है, ये पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है. गांव हालुवास से 76 वर्षीय महिला हैं जो कि गृहिणी हैं, ये पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई हैं. इसके अलावा गढ़ी महोल्ला नजदीक भीष्म अस्पताल से 45 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित मिला है, इसके पड़ोस में कोरोना के केस पाए गए थे.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: कोरोना काल में सुरक्षित हुआ सफर, सड़क हादसों में आई कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.