भिवानी: जिले में कोरोना संकट का खतरा कम होता नजर आ रहा है. भिवानी में अब नए मामलों के मुकाबले ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. जिले में पिछले 15 दिनों से कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. गुरुवार को भिवानी में कोरोना के सिर्फ एक नए मामले सामने आए और दो मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर लौटे.
जो एक नया मामला सामने आया, वो बंसीलाल विश्वविद्यालय से है, जिसे इलाज के लिए भेजा जा चुका है. भिवानी में रिकवरी रेट पूरे हरियाणा में सबसे बेहतर है. जिले में अब तक कुल 772 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 726 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 41 एक्टिव केस बचे हैं.
गुरुवार को जिले से 300 सैम्पल लिए गए हैं. सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि गुरुवार को आया कोरोना का नया केस बंसीलाल विश्वविद्यालय से 38 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि सीबीएलयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है. इनका निवास स्थान रोहतक है और यह प्रतिदिन रोहतक से भिवानी आवागमन करता है. ये पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है.