ETV Bharat / state

भिवानी: शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए विधायक ने तैयार किया 'मास्टर प्लान' - भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ

विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम मनोहर लाल के स्वच्छता अभियान में इस नए प्लान से ओर तेजी आएगी. उनकी चाह है कि गांव भी शहरों की तर्ज पर पूरी तरह से साफ व सूथरे रहे. विस्तार से पढ़ें खबर.

bhiwani mla creat master plan for cleaness program
सड़क पर झाड़ू लगाते हुए भिवानी विधायक(फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 4:34 PM IST

भिवानी: अब शहरों की तर्ज पर गांव भी सफाई के मामले में चमचमाते नजर आएंगे. स्वच्छता अभियान को सफल करने के मकसद से विधायक घनश्याम सर्राफ ने पंचायती राज के एसीएस सुधीर राजपाल से मुलाकात की. विधायक घनश्याम सर्राफ ने एसीएस के सामने ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए हर ब्लाक में सफाई कर्मचारियों की एक टीम का गठन करने की बात की और उस टीम को सफाई के सभी संशाधन (उपकरण) उपकरण देने के निर्देश दिए.

उन्हेंने कहा कि यह टीम ब्लाक में किसी एक बड़े गांव से अपने कार्य की शुरुआत करें. जिस गांव से शुरुआत करे. उस गांव की पूरी सफाई करे. टीम को यह कार्य करने में चाहे कितने भी दिन लगे. उस गांव की सारी सफाई करने के बाद अगले गांव में इसी तरह से अभियान चलाए. ताकि जिस गांव में टीम अपना अभियान चलाए. उस गांव को स्वच्छता की सूची में पहला स्थान मिल पाए. इस मामले में ग्रामीणों का भी सहयोग जरूरी होगा.

सफाई के लिए भिवानी विधायक ने तैयार किया प्लान, देखिए वीडियो

उन्होंने निर्देश दिए कि यह टीम हर जिले के अतिरिक्त उपायुक्त की देखरेख में कार्य करें. विधायक श्री सर्राफ के सफाई अभियान को लेकर दिए गए सुझाव पर अपनी सहमति जताते हुए पंचायती राज के एसीएस सुधीर राजपाल ने उसी वक्त प्रदेश के सभी अतिरिक्त उपायुक्तों को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए.

उन्होंने जानकारी दी कि हर टीम में एक सुपरवाइजर और नौ सफाई कर्मचारी होंगे. विधायक घनश्याम सर्राफ के सुझाव के अनुसार सफाई करने वाली टीम में नौ कर्मचारियों को शामिल किया जाए. जिसमें सफाई करने वाले के साथ-साथ संशाधन ऑपरेट करने वाले कर्मचारी भी शामिल होंगे. साथ ही इनमें एक सुपरवाइजर भी नियुक्त किया जाएगा. ताकि वह सफाई के बारे में उनको पूरी जानकारी भी देगा. टीम के सदस्य गंदगी,कचरा उठाने के साथ-साथ लोगों को सफाई व्यवस्था कायम रखने का संदेश भी देंगे. ताकि गांव को साफ व सूथरा बनाया जा सके.

इसे भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए दहजे हत्या के आरोप

हालवास गांव से होगी शुरुआत
विधायक के सुझाव के बाद एसीएस सुधीर राजपाल ने इस अभियान का श्रीगणेश भिवानी ब्लाक के गांव हालवास से करने का आदेश दिए है. हालांकि अभी अभियान की शुरुआत की तिथि तय नहीं की गई है,लेकिन माना जा रहा है कि इसी सप्ताह के आखिर में अभियान की शुरुआत हो जाएगी. इसके लिए भिवानी के एडीसी के पास सूचना भेजी गई है.

भिवानी: अब शहरों की तर्ज पर गांव भी सफाई के मामले में चमचमाते नजर आएंगे. स्वच्छता अभियान को सफल करने के मकसद से विधायक घनश्याम सर्राफ ने पंचायती राज के एसीएस सुधीर राजपाल से मुलाकात की. विधायक घनश्याम सर्राफ ने एसीएस के सामने ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए हर ब्लाक में सफाई कर्मचारियों की एक टीम का गठन करने की बात की और उस टीम को सफाई के सभी संशाधन (उपकरण) उपकरण देने के निर्देश दिए.

उन्हेंने कहा कि यह टीम ब्लाक में किसी एक बड़े गांव से अपने कार्य की शुरुआत करें. जिस गांव से शुरुआत करे. उस गांव की पूरी सफाई करे. टीम को यह कार्य करने में चाहे कितने भी दिन लगे. उस गांव की सारी सफाई करने के बाद अगले गांव में इसी तरह से अभियान चलाए. ताकि जिस गांव में टीम अपना अभियान चलाए. उस गांव को स्वच्छता की सूची में पहला स्थान मिल पाए. इस मामले में ग्रामीणों का भी सहयोग जरूरी होगा.

सफाई के लिए भिवानी विधायक ने तैयार किया प्लान, देखिए वीडियो

उन्होंने निर्देश दिए कि यह टीम हर जिले के अतिरिक्त उपायुक्त की देखरेख में कार्य करें. विधायक श्री सर्राफ के सफाई अभियान को लेकर दिए गए सुझाव पर अपनी सहमति जताते हुए पंचायती राज के एसीएस सुधीर राजपाल ने उसी वक्त प्रदेश के सभी अतिरिक्त उपायुक्तों को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए.

उन्होंने जानकारी दी कि हर टीम में एक सुपरवाइजर और नौ सफाई कर्मचारी होंगे. विधायक घनश्याम सर्राफ के सुझाव के अनुसार सफाई करने वाली टीम में नौ कर्मचारियों को शामिल किया जाए. जिसमें सफाई करने वाले के साथ-साथ संशाधन ऑपरेट करने वाले कर्मचारी भी शामिल होंगे. साथ ही इनमें एक सुपरवाइजर भी नियुक्त किया जाएगा. ताकि वह सफाई के बारे में उनको पूरी जानकारी भी देगा. टीम के सदस्य गंदगी,कचरा उठाने के साथ-साथ लोगों को सफाई व्यवस्था कायम रखने का संदेश भी देंगे. ताकि गांव को साफ व सूथरा बनाया जा सके.

इसे भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए दहजे हत्या के आरोप

हालवास गांव से होगी शुरुआत
विधायक के सुझाव के बाद एसीएस सुधीर राजपाल ने इस अभियान का श्रीगणेश भिवानी ब्लाक के गांव हालवास से करने का आदेश दिए है. हालांकि अभी अभियान की शुरुआत की तिथि तय नहीं की गई है,लेकिन माना जा रहा है कि इसी सप्ताह के आखिर में अभियान की शुरुआत हो जाएगी. इसके लिए भिवानी के एडीसी के पास सूचना भेजी गई है.

Intro:सफाई कर्मचारियों की टीम बनाएगी गांवों को साफ व सूथरा
विधायक घनश्याम सर्राफ की सिफारिश के बाद एसीएस ने प्रदेश के प्रत्येक
ब्लाक में टीम बनाने के दिए निर्देश
स्वच्छता अभियान को लगेंगे पंख

भिवानी 9, जनवरी अब शहरों की तर्ज पर गांव भी सफाई के मामले में चमचमाते नजर आएंगे। पीएम
नरेंद्र मोदी व सीएम मनोहर लाल के स्वच्छता अभियान को पंख लगाने के मकसद
से विधायक घनश्याम सर्राफ ने पंचायती राज के एसीएस(सहायक मुख्य आयुक्त)
सुधीर राजपाल से मुलाकात की। विधायक श्री सर्राफ ने एसीएस के समक्ष
ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था बेहतरीन ढंग से पटरी पर लाने के मकसद
से बताया कि हर ब्लाक में सफाई कर्मचारियों की एक टीम का गठन हो और उस
टीम को सफाई के सभी संशाधन(उपकरण) मिले। यह टीम ब्लाक में किसी एक बड़े
गांव से अपने कार्य की शुरुआत करें। जिस गांव से शुरुआत करे। उस गांव की
पूरी सफाई करे। टीम को यह कार्य करने में चाहे कितने भी दिन लगे। उस गांव
की सारी सफाई करने के बाद अगले गांव में इसी तरह से अभियान चलाए। ताकि
जिस गांव में टीम अपना अभियान चलाए। उस गांव को स्वच्छता की सूची में
पहला स्थान मिल पाए। इस मामले में ग्रामीणों का भी सहयोग जरूरी होगा। Body:यह
टीम हर जिले के अतिरिक्त उपायुक्त की देखरेख में कार्य करें। विधायक श्री
सर्राफ के सफाई अभियान को लेकर दिए गए सुझाव पर अपनी सहमति जताते हुए
पंचायती राज के एसीएस सुधीर राजपाल ने उसी वक्त प्रदेश के सभी अतिरिक्त
उपायुक्तों को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए।
हर टीम में एक सुपरवाइजर और नौ होंगे सफाई कर्मचारी
विधायक श्री सर्राफ के सुझाव के अनुसार सफाई करने वाली टीम में नौ
कर्मचारियों को शामिल किया जाए। जिसमें सफाई करने वाले के साथ-साथ संशाधन
ऑपरेट करने वाले कर्मचारी भी शामिल होंगे। साथ ही इनमें एक सुपरवाइजर भी
नियुक्त किया जाएगा। ताकि वह सफाई के बारे में उनको पूरी जानकारी भी
देगा। टीम के सदस्य गंदगी,कचरा उठाने के साथ-साथ लोगों को सफाई व्यवस्था
कायम रखने का संदेश भी देंगे। ताकि गांव को साफ व सूथरा बनाया जा सके।
हालवास गांव से होगी शुरुआत
Conclusion:विधायक श्री सर्राफ के सुझाव के बाद एसीएस सुधीर राजपाल ने इस अभियान का
श्री गणेश भिवानी ब्लाक के गांव हालवास से करने का आदेश दिए है। हालांकि
अभी अभियान की शुरुआत की तिथि तय नहीं की गई है,लेकिन माना जा रहा है कि
इसी सप्ताह के आखिर में अभियान की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए भिवानी के
एडीसी के पास सूचना भेजी गई है। विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि पीएम
नरेंद्र मोदी व सीएम मनोहर लाल के स्वच्छता अभियान में इस योजना से ओर
तेजी आएगी। उनकी चाह है कि गांव भी शहरों की तर्ज पर पूरी तरह से साफ व
सूथरे रहे। उन्होंने ब्लाकवाइज टीमों का गठन करने का एसीएस के समक्ष
सुझाव रखा था। उन्होंने सहमति जताते हुए गांव हालवास से अभियान की शुरुआत
करवाई जाएगी।

byte ---विधायक घनश्याम सर्राफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.