भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 के लिए मिडिल कक्षा के अराजकीय स्थाई और अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए संबद्धता आवेदन-पत्र 5 हजार रूपये विलंब शुल्क सहित 12 मार्च तक भर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: रोहतक में ट्रैक्टर के सामने लेट गए किसान नेता, बोले- फसल को बर्बाद नहीं होने दूंगा
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि ऐसे अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय जिनके द्वारा संबद्धता निरंतरता शुल्क प्रति वर्ष 2 हजार रूपये करवाया जाना है. अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय संबद्धता निरंतरता शुल्क प्रति वर्ष 8 हजार रूपये जमा करवाया जाना है. उन्हें अब संबद्धता निरंतरता शुल्क और 5 हजार रूपये विलंब शुल्क सहित 12 मार्च तक आवेदन करने का एक और अवसर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: अपील बेअसर! जींद में महिला किसान ने तीन एकड़ फसल नष्ट की
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि आवेदन-पत्र का प्रोफार्मा बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन-पत्र और शुल्क डाक के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय में जमा करवाया जाना है. डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से या बोर्ड मुख्यालय के काउंटर पर जाकर भी आवेदन-पत्र और शुल्क जमा कराया जा सकता है.