ETV Bharat / state

गजब: 'स्टील मैन' ने पैर के अंगूठे से खींच लिया साढ़े तीन टन वजनी गाड़ी, जानें कौन है ये शख्स - शख्स ने पांव के अंगूठे से खिंची गांड़ी

इस शख्स ने चलती बाइक को हाथों से रोककर, साढ़े तीन वजनी कैंटर को पैर के एक अंगूठे से खींचकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस शख्स का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने के साथ उन्हें स्टील मैन का खिताब भी मिला चुका है.

bhiwani man famous as a steel man pulled three and a half tons vehicle
'स्टील मैन' ने पैर के अंगूठे से खींच लिया साढ़े तीन टन वजनी गाड़ी
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 7:46 AM IST

भिवानी: युवाओं को नशे के चंगुल के बचाने के उद्देश्य से स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह द्वारा शक्ति प्रदर्शन का अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत वे साईकिल यात्रा, कभी दांतों से ट्रक व खींचकर यह बताते रहते है कि युवा नशे से दूर रहकर कितने भी ताकतवर बन सकते है. इसी कड़ी में गुरुवार को स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह की ओर से 15वां शक्ति प्रदर्शन कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया.

इस दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह ने चलती बाईक को हाथों से रोककर, साढ़े तीन वजनी कैंटर को पैर के एक अंगूठे से खींचकर शक्ति प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि पहलवान बिजेंद्र सिंह ने वर्ष 2022 तक 100 शक्ति प्रदर्शन करने का लक्ष्य लिया हुआ है. उनके इस अभियान को देखते हुए उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने के साथ उन्हें स्टील मैन का खिताब भी मिला चुका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज से होगी मानसून की विदाई, 10 अक्टूबर तक मौसम में आएंगे कई बदलाव

गुरुवार को आयोजित शक्ति प्रदर्शन के तहत पहलवान बिजेंद्र सिंह नग चलती बाईक को हाथों से रोका, साढ़े तीन टन वजनी कैंटर को 100 मीटर तक पैर के अंगूठे से खींचा तथा साढ़े टीन वजनी कैंटर को कंधों के सहारे खींचक शक्ति प्रदर्शन किया. स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि उनका आज 15वां शक्ति प्रदर्शन था. इस शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से वे युवाओं को सिर्फ यही संदेश देते है कि यदि युवा नशे से दूर रहकर अपने शक्ति खेल में लगाएं, तो वे भी मानसिक व शारीरिक रूप से बलशाली बन सकते है.

पहलवान बिजेंद्र सिंह का कहना है कि युवा वर्ग देश की रीढ़ होता है. जिस देश के युवा जितने पढ़े-लिखे व सक्षम होंगे वो देश उतना मज़बूत होता है, लेकिन पर युवा नशे की लत में फंसता जा रहा है. युवा को इस लत से निकालने के लिए ही उन्होंने ये अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ रहे अपराध की जड़ कही ना कही नशा ही है, क्योंकि नशे की चपेट में आकर युवा अपराध की तरफ बढ़ता है. इसीलिए यदि युवा नशे की गिरफ्त से बाहर होगा तो अपराध कम होंगे तथा देश उन्नति एवं प्रगति की राह पर बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बाद हैंडलूम इंडस्ट्री ने पकड़ी ज़बरदस्त रफ्तार, चीन को मना करके दुनिया खरीद रही पानीपत का कंबल

भिवानी: युवाओं को नशे के चंगुल के बचाने के उद्देश्य से स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह द्वारा शक्ति प्रदर्शन का अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत वे साईकिल यात्रा, कभी दांतों से ट्रक व खींचकर यह बताते रहते है कि युवा नशे से दूर रहकर कितने भी ताकतवर बन सकते है. इसी कड़ी में गुरुवार को स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह की ओर से 15वां शक्ति प्रदर्शन कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया.

इस दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह ने चलती बाईक को हाथों से रोककर, साढ़े तीन वजनी कैंटर को पैर के एक अंगूठे से खींचकर शक्ति प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि पहलवान बिजेंद्र सिंह ने वर्ष 2022 तक 100 शक्ति प्रदर्शन करने का लक्ष्य लिया हुआ है. उनके इस अभियान को देखते हुए उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने के साथ उन्हें स्टील मैन का खिताब भी मिला चुका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज से होगी मानसून की विदाई, 10 अक्टूबर तक मौसम में आएंगे कई बदलाव

गुरुवार को आयोजित शक्ति प्रदर्शन के तहत पहलवान बिजेंद्र सिंह नग चलती बाईक को हाथों से रोका, साढ़े तीन टन वजनी कैंटर को 100 मीटर तक पैर के अंगूठे से खींचा तथा साढ़े टीन वजनी कैंटर को कंधों के सहारे खींचक शक्ति प्रदर्शन किया. स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि उनका आज 15वां शक्ति प्रदर्शन था. इस शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से वे युवाओं को सिर्फ यही संदेश देते है कि यदि युवा नशे से दूर रहकर अपने शक्ति खेल में लगाएं, तो वे भी मानसिक व शारीरिक रूप से बलशाली बन सकते है.

पहलवान बिजेंद्र सिंह का कहना है कि युवा वर्ग देश की रीढ़ होता है. जिस देश के युवा जितने पढ़े-लिखे व सक्षम होंगे वो देश उतना मज़बूत होता है, लेकिन पर युवा नशे की लत में फंसता जा रहा है. युवा को इस लत से निकालने के लिए ही उन्होंने ये अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ रहे अपराध की जड़ कही ना कही नशा ही है, क्योंकि नशे की चपेट में आकर युवा अपराध की तरफ बढ़ता है. इसीलिए यदि युवा नशे की गिरफ्त से बाहर होगा तो अपराध कम होंगे तथा देश उन्नति एवं प्रगति की राह पर बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बाद हैंडलूम इंडस्ट्री ने पकड़ी ज़बरदस्त रफ्तार, चीन को मना करके दुनिया खरीद रही पानीपत का कंबल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.