भिवानी: हरियाणा में सीएम फ्लाइंग टीम की लैब पर छापेमारी की कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही. टीम ने भिवानी में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर लैब पर छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग टीम ने भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के सामने चल रही एक्स-रे व पैथोलॉजी लैब पर छापेमार करवाई की. टीम ने कार्रवाई के दौरान यहां लैब संचालक से संबंधित कागजात मांगे थे लेकिन सभी दस्तावेज नहीं होने पर सीएम फ्लाइंग टीम ने लैब संचालक को हिरासत में लिया है. टीम इस मामले की जांच कर रही है.
भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम के साथ पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉ. प्रवीण ने बताया कि कार्रवाई के दौरान टीम को लैब से संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले. इस पर टीम ने लैब संचालक को हिरासत में लिया है. डॉ. प्रवीण का कहना था कि कार्रवाई अभी जारी है. उन्होंने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो, इसलिए प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: फतेहाबाद में लेबोरेट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड, लैब संचालकों ने एकजुट होकर की नारेबाजी
वहीं, सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए लैब एसोसिएशन के सचिव प्रशांत ने कहा कि वे इस तरह की कार्रवाई का विरोध नहीं कर रहे हैं. सरकार को समय समय पर इस तरह की जांच करनी चाहिए. लेकिन कार्रवाई के नाम पर किसी को बेवजह परेशान नहीं किया जाना चाहिए. इससे पहले नूंह और फतेहाबाद की लैब पर भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की थी.
पढ़ें: CM Flying Raid in Nuh: नूंह में फर्जी लैब पर सीएम फ्लाइंग की रेड, लैब संचालक के खिलाफ केस दर्ज
नूंह में लैब संचालक पर केस दर्ज किया गया है. यहां लैब पर मौजूद व्यक्ति फ्लाइंग टीम को लाइसेंस नहीं दिखा सका था. वहीं फतेहाबाद में कार्रवाई के विरोध में लैब संचालकों ने प्रदर्शन किया था. लैब संचालकों ने आरोप लगाया था कि टीम कार्रवाई के नाम पर उन्हें बेवजह परेशान कर रही है.