भिवानी: मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के खिलाड़ी बॉक्सिंग व कुश्ती के बाद अब जूडो प्रतियोगिताओं में भी जिले व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय पटल पर चमकाने लगे हैं. इसी कड़ी में भिवानी के जूडो खिलाड़ियों (bhiwani judo players) ने प्रदेश स्तरीय डॉ. जिगारो कानो जूडो चैंपियनशिप (Dr. Jigaro Kano Judo Championship) में 13 गोल्ड, 7 सिल्वर, 4 कांस्य पदक अपने नाम किए और ऑल ऑवर चैंपियनशिप भी अपने नाम की. विजेता खिलाड़ियों का मंगलवार को भिवानी पहुंचने पर जिला खेल अधिकारी प्रीतम सिंह व जिला जूडो कोच विक्रम सिंह ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया.
बता दें कि 11 व 12 सितंबर को गुरुग्राम में 23वीं डॉ. जिगारो कानो जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में भिवानी के जूडो खिलाड़ी 13 गोल्ड, 7 सिल्वर, 4 कांस्य पदक जीतते हुए ऑल ऑवर चैंपियन रहे. अब इन खिलाड़ियों ने आगामी प्रतियागिताओं में भाग लेने व प्रदेश व देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर चमकाने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए जिला जूडो कोच विक्रम सिंह ने बताया कि लड़कियों की सब जूनियर प्रतियोगिता में 40 किलोग्राम भार वर्ग में मीनू प्रथम, 48 किलोग्राम भार वर्ग में तन्वी प्रथम व नेहा द्वितीय, 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिया प्रथम रही.
ये भी पढ़ें- राज्य स्तरीय जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता में बल्लभगढ़ की खिलाड़ी ने जीते 3 गोल्ड मेडल
वहीं कैडेट में 40 किलोग्राम भार वर्ग में साक्षी प्रथम, प्रिया द्वितीय, प्रीति व दीक्षा तृतीय रही. 44 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिया प्रथम, ममता द्वितीय, 48 किलोग्राम भार वर्ग में ज्योति द्वितीय तथा 52 किलोग्राम भार वर्ग में कल्पना प्रथम स्थान पर रही. लड़कियों की जूनियर प्रतियोगिता में 44 किलोग्राम भार वर्ग में मोनिका प्रथम व वंदना द्वितीय स्थान पर रही. सीनियर प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम भार वर्ग में रेखा प्रथम स्थान पर रही.
इसी प्रकार लड़कों की सब जूनियर प्रतियोगिता में 18 किलोग्राम भार वर्ग में निलक्ष प्रथम व पीयूष द्वितीय स्थान पर रहे. मिनी सब जूनियर प्रतियोगिता में 25 किलोग्राम भार वर्ग में पार्थ तृतीय, 30 किलोग्राम भार वर्ग में रोहित प्रथम, 40 किलोग्राम भार वर्ग में आयुष प्रथम स्थान पर रहे. सब जूनियर में 55 किलोग्राम भार वर्ग में अभिनव तृतीय, 60 किलोग्राम भार वर्ग में ध्रुव प्रथम व 66 किलोग्राम से अधिक भर वर्ग में युवराज द्वितीय स्थान पर रहे. कैडेट में 55 किलोग्राम भार वर्ग में गौरव प्रथम व बेस्ट जूडो का खिलाब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें- IPL 2021 की नई टीमों के लिए नीलामी 17 अक्टूबर को होगी