भिवानी: इनेलो के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इनेलो ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन वाली सरकार से मांग करते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों में जो किसानों की कपास की फसल बर्बाद हुई है उसका उचित मुआवजा सरकार की तरफ से किसानों को दिया जाए. इनेलो नेता रवि महमिया ने कहा कि आज प्रदेश का किसान बहुत मुश्किल घड़ी से गुजर रहा है और ऐसे में प्रदेश सरकार का फर्ज बनता है की वो किसानों की मदद करे.
प्रदेश सरकार है किसान विरोधी: इनेलो
इनेलो के जिला अध्यक्ष रवि महमिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगातार किसानों की कपास की फसल सफेद मक्खी और अन्य कीड़ों की वजह से खराब हो रही है और बहुत सारी फसल सूख चुकी है.लेकिन सरकार द्वारा अभी तक किसी प्रकार कि कोई गिरदावरी नहीं करवाई गई है.रवि महमिया ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया है और कहा की प्रदेश में गठबंधन वाली सरकार किसानों के हित के बारे में नहीं सोच रही है और आज प्रदेश का किसान सरकार कि अनदेखी का शिकार हो रहा है.
रवि महमिया ने कहा कि उन्होंने भिवानी उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन सौंपकर किसानों को 30 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने कि मांग की है.
ये भी पढ़े : स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार कर रही हरियाणा सरकार: शिक्षा मंत्री