ETV Bharat / state

भिवानीः अगर आप बीमार हैं तो डॉक्टर फोन पर ही देंगे परामर्श, इन नंबरों पर कीजिए फोन

भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राइवेट चिकित्सकों की लिस्ट जारी की है. आप इन नंबर पर कॉल करके डॉक्टरों से घर बैठे परामर्श ले सकते हैं. इन डॉक्टर्स में आंख, नाक, कान, गला महिला, त्वचा सभी विशेषज्ञ शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

bhiwani doctor
bhiwani doctor
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 3:44 PM IST

भिवानी: कोविड-19 के चलते जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी बंद होने की वजह से आमजन को काफी परेशानी हो रही है. लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए राज्य मुख्यालय से प्राप्त आदेशानुसार भिवानी शहर के प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सक की मदद से कोई भी मरीज अपनी बीमारी से संबंधित सूचना और दवाई फोन के माध्यम से प्राप्त कर सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने शहर के सभी प्राइवेट डाक्टरों की लिस्ट तैयार करके उपायुक्त को अवगत करा दिया गया है.

सिविल सर्जन सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि अब जिला से कोई भी मरीज अपनी बीमारी से संबंधित जानकारी तथा दवाई फोन के जरिए डॉक्टर से जान सकता है. इसके तहत विभाग की ओर से चिकित्सकों के नाम और नंबर की सूची जारी की गई है. इस सूची में शहर के सभी स्पेशलिस्ट जैसे महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, छाती रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, सर्जन विशेषज्ञ आदि सभी स्पेशलिस्ट शामिल हैं.

महिला रोग विशेषज्ञों की सूची

चिकित्सक मोबाइल नंबर
डॉ. प्रियंका9901218219
डॉ. सुमन पूनिया9416492286
डॉ. ओम शीला गुलिया9215541239
डॉ. मोनिका गोयल9812042760
डॉ. नीलम9896364380
डॉ. वंदना पूनिया9812151824
डॉ. रीचा पूनिया7840000591
डॉ. रेनू चुघ9416359277
डॉ. छवि चुघ9215330041

अन्य चिकित्सक

डॉ. अंकित खत्री 8950899996
डॉ. संदीप लाठर 9991290888
डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज7288814409
डॉ. नीरज मित्तल9034453054
डॉ. नितेश गोयल7056403900
डॉ. मोनिका मित्तल9254589075
डॉ. नरेन्द्र तनेजा9355565288
डॉ. वेद प्रकाश अंचल7007668411
डॉ. करन पूनिया9812315035
डॉ. वीके चुघ9354499567
डॉ. आरपी शर्मा 9416126223
डॉ. त्रिलोकी गुप्ता9416358473
डॉ. साहिल पूनिया9660058775
डॉ. संजय सिंगला9991265830
डॉ. रणबीर पंघाल9416058764
डॉ. सतवीर धनखड़9467074267,
डॉ. संजीव मंदोला9812128156
डॉ. सुशील धमीजा9812030447
डॉ. मयंक चुघ9215660939
डॉ. वैशाली पूनिया7568241824
डॉ. यूएस पाहवा9812051224

भिवानी: कोविड-19 के चलते जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी बंद होने की वजह से आमजन को काफी परेशानी हो रही है. लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए राज्य मुख्यालय से प्राप्त आदेशानुसार भिवानी शहर के प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सक की मदद से कोई भी मरीज अपनी बीमारी से संबंधित सूचना और दवाई फोन के माध्यम से प्राप्त कर सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने शहर के सभी प्राइवेट डाक्टरों की लिस्ट तैयार करके उपायुक्त को अवगत करा दिया गया है.

सिविल सर्जन सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि अब जिला से कोई भी मरीज अपनी बीमारी से संबंधित जानकारी तथा दवाई फोन के जरिए डॉक्टर से जान सकता है. इसके तहत विभाग की ओर से चिकित्सकों के नाम और नंबर की सूची जारी की गई है. इस सूची में शहर के सभी स्पेशलिस्ट जैसे महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, छाती रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, सर्जन विशेषज्ञ आदि सभी स्पेशलिस्ट शामिल हैं.

महिला रोग विशेषज्ञों की सूची

चिकित्सक मोबाइल नंबर
डॉ. प्रियंका9901218219
डॉ. सुमन पूनिया9416492286
डॉ. ओम शीला गुलिया9215541239
डॉ. मोनिका गोयल9812042760
डॉ. नीलम9896364380
डॉ. वंदना पूनिया9812151824
डॉ. रीचा पूनिया7840000591
डॉ. रेनू चुघ9416359277
डॉ. छवि चुघ9215330041

अन्य चिकित्सक

डॉ. अंकित खत्री 8950899996
डॉ. संदीप लाठर 9991290888
डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज7288814409
डॉ. नीरज मित्तल9034453054
डॉ. नितेश गोयल7056403900
डॉ. मोनिका मित्तल9254589075
डॉ. नरेन्द्र तनेजा9355565288
डॉ. वेद प्रकाश अंचल7007668411
डॉ. करन पूनिया9812315035
डॉ. वीके चुघ9354499567
डॉ. आरपी शर्मा 9416126223
डॉ. त्रिलोकी गुप्ता9416358473
डॉ. साहिल पूनिया9660058775
डॉ. संजय सिंगला9991265830
डॉ. रणबीर पंघाल9416058764
डॉ. सतवीर धनखड़9467074267,
डॉ. संजीव मंदोला9812128156
डॉ. सुशील धमीजा9812030447
डॉ. मयंक चुघ9215660939
डॉ. वैशाली पूनिया7568241824
डॉ. यूएस पाहवा9812051224
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.