भिवानी: कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किए हैं. भिवानी में अब किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्ष्ण दिखते ही टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि यदि किसी को खांसी, बुखार, जुकाम, गले में दर्द, सांस लेने में परेशानी है, तो वो अपने क्षेत्र में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपना टेस्ट करवाए. दो से तीन दिन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे 200 से 250 लोगों के टेस्ट किए जाएंगे.
सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिन व्यक्तियों के ये टेस्ट किए जाएंगे, उनको 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन पर रखा जाएगा और उसके हाथ पर मोहर लगा दी जाएगी. इसके अलावा उसके घर के बाहर विभाग द्वारा कोविड19 से जुड़े पोस्टर भी चिपका जाएंगे, ताकि अन्य कोई उस घर के नजदीक ना जाए.
ये भी जानें- चंडीगढ़ में घर से निकलने पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
उन्होंने बताया कि पूर्व में देखने को मिला कि जिन व्यक्तियों के घर के बाहर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोस्टर लगाए गए थे, उनको कुछ शरारती तत्वों द्वारा ये अफवाह फैला दी गई थी कि वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सिविल सर्जन ने आमजन से अनुरोध करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं.
सिविल सर्जन ने ये भी बताया कि अभी तक कुल 52 टेस्ट किये गए हैं, जिसमें से 49 की रिपोर्ट नेगिटिव, दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अभी एक की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना वायरस को लेकर कोई भी जानकारी लेनी है तो वो विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सेंटर नंबर 01664-242130, 9050397313 और हेल्पलाइन नंबर 7027847102, 108 पर सम्पर्क कर सकता है