ETV Bharat / state

Dengue Cases In Haryana: डेंगू से निपटने के लिए भिवानी स्वास्थ्य विभाग का 'मास्टर' प्लान, ये लक्षण दिखने पर डॉक्टर से करें संपर्क - हरियाणा में भारी बारिश

हरियाणा में भारी बारिश के बाद अब बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. जलभराव के बाद प्रदेश के कई जिलों में डेंगू और आई फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. (dengue cases in bhiwani)

Bhiwani health department alert regarding dengue
डेंगू को लेकर भिवानी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 2:27 PM IST

भिवानी: बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी भरे होने से डेंगू, मलेरिया और डायरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है. दरअसल जुलाई से सितंबर तक पड़ने वाली बारिश डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों का कारण बनती हैं. ऐसे में समय रहते इलाज के लिए इन बीमारियों के लक्षणों पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता है. वहीं, डेंगू के डंक से लोगों को बचाने के लिए भिवानी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. डेंगू को लेकर भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में एहतियात के तौर पर सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: Encounter In Bhiwani: भिवानी में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल

भिवानी सामान्य हॉस्पिटल की फिजिशियन डॉक्टर ऋतु फोगाट ने बताया कि, चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में डेंगू से निपटने के लिए सभी इलाज और जांच नि:शुल्क किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, डेंगू के मच्छर से बचाव के लिए अस्पताल में विशेष तौर पर मच्छर दानी लगाई गई है, ताकि लार्वा ना फैले. उन्होंने कहा कि, डेंगू से मरीजों की प्लेटलेट कम होती है, जिसके चलते बुखार की शिकायत बनी रहती है. उन्होंने कहा कि बंसीलाल नागरिक अस्पताल की ओपीडी में रोजाना डेंगू आशंकित मरीज फिजिशियन वार्ड में जांच करवाने के लिए पहुंचते हैं. इसमें से जिन मरीजों को डेंगू के लक्षण मिलते हैं, उनके सैंपल लिए जाते हैं.

Bhiwani health department alert regarding dengue
डेंगू को लेकर भिवानी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.

डेंगू के लक्षण: भिवानी सामान्य हॉस्पिटल की फिजिशियन डॉ. ऋतु फोगाट के अनुसार, तेज बुखार आना, पेट दर्द, बार-बार उल्टी होना, खांसी, मुंह, होठ और जीभ का सूखना, सांस लेने में तकलीफ, आंखें लाल होना ये डेंगू के लक्षण हैं. उन्होंने बताया कि, हाथ-पैर का ठंडा होना, कई बार त्वचा का रंग बदलना, कमजोरी, चिड़चिड़ापन और चकत्ते होना भी डेंगू के लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि ये लक्षण दिखाई देने पर मरीज को जितना जल्दी हो सके डॉक्टर से दिखाने का प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: भिवानी की बीरन पंचायत का अहम फैसला, 15 अगस्त तक ग्रामीणों को कराना होगा पशुओं का रजिस्ट्रेशन, वरना भरना होगा जुर्माना

डेंगू से बचने के उपाय: डॉ. ऋतु फोगाट ने कहा कि, डेंगू से बचने के लिए घर के अंदर और बाहर जहां भी पानी जमा होने की संभावना है. जैसे, पुराने टायर, डिब्बे, कूलर और नालियों को हमेशा साफ करते रहें. इसके अलावा बरसात के मौसम में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें. उन्होंने कहा कि, बरसात के मौसम में हमेशा फुल बाजू का कपड़ा पहनें, ताकि मच्छर न काटे.

भिवानी: बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी भरे होने से डेंगू, मलेरिया और डायरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है. दरअसल जुलाई से सितंबर तक पड़ने वाली बारिश डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों का कारण बनती हैं. ऐसे में समय रहते इलाज के लिए इन बीमारियों के लक्षणों पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता है. वहीं, डेंगू के डंक से लोगों को बचाने के लिए भिवानी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. डेंगू को लेकर भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में एहतियात के तौर पर सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: Encounter In Bhiwani: भिवानी में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल

भिवानी सामान्य हॉस्पिटल की फिजिशियन डॉक्टर ऋतु फोगाट ने बताया कि, चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में डेंगू से निपटने के लिए सभी इलाज और जांच नि:शुल्क किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, डेंगू के मच्छर से बचाव के लिए अस्पताल में विशेष तौर पर मच्छर दानी लगाई गई है, ताकि लार्वा ना फैले. उन्होंने कहा कि, डेंगू से मरीजों की प्लेटलेट कम होती है, जिसके चलते बुखार की शिकायत बनी रहती है. उन्होंने कहा कि बंसीलाल नागरिक अस्पताल की ओपीडी में रोजाना डेंगू आशंकित मरीज फिजिशियन वार्ड में जांच करवाने के लिए पहुंचते हैं. इसमें से जिन मरीजों को डेंगू के लक्षण मिलते हैं, उनके सैंपल लिए जाते हैं.

Bhiwani health department alert regarding dengue
डेंगू को लेकर भिवानी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.

डेंगू के लक्षण: भिवानी सामान्य हॉस्पिटल की फिजिशियन डॉ. ऋतु फोगाट के अनुसार, तेज बुखार आना, पेट दर्द, बार-बार उल्टी होना, खांसी, मुंह, होठ और जीभ का सूखना, सांस लेने में तकलीफ, आंखें लाल होना ये डेंगू के लक्षण हैं. उन्होंने बताया कि, हाथ-पैर का ठंडा होना, कई बार त्वचा का रंग बदलना, कमजोरी, चिड़चिड़ापन और चकत्ते होना भी डेंगू के लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि ये लक्षण दिखाई देने पर मरीज को जितना जल्दी हो सके डॉक्टर से दिखाने का प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: भिवानी की बीरन पंचायत का अहम फैसला, 15 अगस्त तक ग्रामीणों को कराना होगा पशुओं का रजिस्ट्रेशन, वरना भरना होगा जुर्माना

डेंगू से बचने के उपाय: डॉ. ऋतु फोगाट ने कहा कि, डेंगू से बचने के लिए घर के अंदर और बाहर जहां भी पानी जमा होने की संभावना है. जैसे, पुराने टायर, डिब्बे, कूलर और नालियों को हमेशा साफ करते रहें. इसके अलावा बरसात के मौसम में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें. उन्होंने कहा कि, बरसात के मौसम में हमेशा फुल बाजू का कपड़ा पहनें, ताकि मच्छर न काटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.