भिवानी: हरियाणा में कोरोना के मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को जिले में कोरोना (bhiwani corona update) के 51 नए केस सामने आए हैं. जबकि 65 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. सभी 65 लोगों को 7 दिनों के लिए होम कोरेंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को जिले में कोरोना के 293 एक्टिव केस रह गए हैं. जिले में कोरोना के 102 एक्टिव केस भिवानी शहर से हैं. तो 191 ग्रामीण क्षेत्र से हैं.
बुधवार को जिले के 525 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं. इस बारे में सिविल सर्जन डॉक्टर रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 26269 केस मिल चुके हैं. उनमें से 25312 मरीज ठीक हो चुके हैं और 664 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसलिए अब जिले में कोरोना के 293 एक्टिव केस रह गए हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों में 276 मरीज होम आइसोलेट रहकर अपना उपचार करा रहे हैं.
इसके अलावा 2 मरीज हिसार, 4 मरीज शहर के 1 निजी अस्पताल, 3 मरीज शहर के ईएसआई अस्पताल, 2 मरीज रोहतक, 3 मरीज गुरुग्राम, 1 मरीज दिल्ली और 2 मरीज शहर के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना के जो सैंपल लिए गए हैं उनमें से 449 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है. अब जिले में कोरोना के 293 एक्टिव केस होने से विभाग ने 24 जनवरी को 5 कंटेनमेंट जोन तो 5 ही माइक्रो कंटेनमेट जोन बनाए हुए हैं.
इसके अलावा जिले में इन दिनों कोरोना के जो मरीज मिले हैं उनमें 548 मरीजों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तो 2726 मरीजों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी थी. वहीं 581 मरीज ऐसे मिले हैं जिन्होंने कोरोना का एक भी टीका नहीं लगवाया था. इसके अलावा जिले में कोरोना की दूसरी लहर की तरह अब जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की संख्या अधिक मिलने लगी है और बुधवार को इसमें करीब 100 केस ग्रामीण क्षेत्र में शहर से ज्यादा एक्टिव हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP