भिवानी: नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए बनाई गई सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों का निपटारा करने में जिला भिवानी प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंच गया है. भिवानी का अंडरटेकिंग स्कोर 20 से कम आया है.
उल्लेखनीय है कि जनसमस्याओं का त्वरित निपटारे के लिए प्रदेश के सभी जिलों में सीएम विंडो स्थापित की गई थी. सीएम विंडो पर नागरिक अपनी समस्याएं लगाते हैं, जो संबंधित विभाग के पास भेजी जाती है. संबंधित विभाग के अधिकारी उस समस्या का निपटारा करते हैं. इसमें शिकायतकत्र्ता को पूरी तरह संतुष्टि की जाती है. मुख्यमंत्री स्वयं सीएम विंडो पोर्टल की समीक्षा करते हैं. ताकि लोगों की समस्याओं का तुंरत समाधान हो.
ये भी पढ़ें: टोहाना में सीएम विंडो पर शिकायतों का निपटारा नहीं होने से लोग परेशान
परिणाम स्वरूप स्थिति में सुधार होता गया और आज जिला भिवानी लंबित शिकायतों के निपटान करने में पहले पायदान पर पहुंच गया है. प्रदेशभर के जिलों की दर्शाई गई स्थिति में जिला भिवानी पहले स्थान पर है. जिला भिवानी के एटीआर स्कोर की बात करें तो ये 25 में 19.51 है. ओवरड्यू स्कोर में 25 में से 15.75 है और डिस्पोज ऑफ स्कोर 30 में 24 आया है.