भिवानी: हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन के बैनर तले भिवानी में बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इन कर्मचारियों का कहना है कि हरियाणा के भिवानी जिले के डीसी रेट पर लगे कर्मचारी इन दिनों हरियाणा के अन्य जिलों के मुकाबले सबसे कम मासिक वेतन पा रहे हैं. इसी लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया और उपायुक्त को डीसी रेट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में डीसी रेट पर लगे कर्मचारियों के नेता लोकेश और प्रदीप का कहना है कि हरियाणा के रोहतक जिले के कर्मचारियों को 23 हजार 530 रुपये, करनाल के कर्मचारियों का डीसी रेट 22 हजार 710 रुपये, यमुनानगर के कर्मचारियों का 22 हजार 190 रुपये, इसी प्रकार सोनीपत, कुरुक्षेत्र, पानीपत और सिरसा का रेट है. वहीं भिवानी जिले के कर्मचारियों को सरकार की ओर से मात्र 18 हजार रुपये मिल रहा है.
कर्मचारी नेताओं ने डीसी रेट बढ़ाने की मांग को लेकर भिवानी बिजली निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने मांग की कि उनका डीसी रेट बढ़ाकर 24 हजार रुपये किया जाए. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 16 हजार 000 बिजली कर्मचारी डीसी रेट पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं:-हरियाणा के इस संस्थान ने बदल दी देसी गाय की नस्लें, देने लगी रिकॉर्ड दूध
साथ ही उन्होंने कहा कि भिवानी जिले में जो कर्मचारी लंबे समय से काम कर रहे हैं, उनको डीसी रेट में मात्र 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी मिली है, जबकि अन्य जिलों में डीसी रेट में 10 से 20% तक वृद्धि की गई है. प्रशासन की ये दोहरी नीति बिजली कर्मचारियों के साथ अन्याय है. ये कर्मचारी भी अन्य कर्मचारियों की तरह ड्यूटी देते हैं. जब ये समान काम करते हैं तो इनको भी समान वेतन मिलना चाहिए.